IND vs AUS: हार एक बात, डर तो मुझे विराट की… पूर्व कप्तान ने किया ऑस्ट्रेलियाई टीम को आगाह
12 hours ago | 5 Views
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेए ओवल मैदान पर 6 दिसंबर से खेला जाना है। पिंक बॉल से खेले जाना वाला यह मैच डे-नाइट टेस्ट होगा और इसकी तैयारी में दोनों टीमें जुटी हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन डे-नाइट टेस्ट में मेजबान टीम को जीत के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने आजतक महज एक ही डे-नाइट टेस्ट मैच गंवाया है, वहीं एडिलेड के इसी मैदान पर डे-नाइट टेस्ट से जुड़ी भारत की भी खौफनाक याद जुड़ी है, जब टीम इंडिया ने पिछली बार इस मैदान पर डे-नाइट टेस्ट खेला था, तब दूसरी पारी में वह 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को आगाह किया है। उन्होंने बताया कि क्यों उन्हें पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद से एक डर सता रहा है।
एक पॉडकास्ट में क्लार्क ने कहा, ‘टेस्ट मैच हारना एक बात है, लेकिन विराट कोहली का शतक लगाना पहले टेस्ट मैच में मुझे डराता है। मेरे हिसाब से इस टेस्ट सीरीज में वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहेंगे।’ विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नॉटआउट शतक लगाया था। वहीं यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में 171 रनों की जबर्दस्त पारी खेली थी। पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग का फैसला लिया था और महज 150 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
ऐसा लगा था कि टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज की शुरुआत हार से होगी, लेकिन पहले टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लेकर भारत को दमदार वापसी दिलाई और ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में महज 104 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत ने दूसरी पारी छह विकेट पर 487 रनों पर घोषित की और ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 238 रनों पर सिमट गई।
ये भी पढ़ें: ICC ने काटे इंग्लैंड के WTC पॉइंट्स तो बेन स्टोक्स हुए आगबबूला, बोले- जब 10 घंटे पहले मैच खत्म हो गया, फिर भी…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# भारत # ऑस्ट्रेलिया # विराटकोहली