IND vs AUS: विराट, यशस्वी से पंगा लेने वाले कोंस्टास को मिला वॉर्नर का फुल सपोर्ट, उस पर दबाव…
3 days ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के युवा सलामी बैटर सैम कोंस्टास ने भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू किया और करियर के पहले ही इंटरनेशनल मैच में तबाही मचा डाली। कोंस्टास ने पहली पारी में तेज तर्रार 60 रनों की पारी खेली और मैदान बैटिंग के दौरान उनकी विराट कोहली से भी भिड़ंत हुई और फिर फील्डिंग के दौरान उन्होंने यशस्वी जायसवाल से भी पंगा लिया। कोंस्टास से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ओपनर के तौर पर नाथन मैकस्वीनी को प्लेइंग XI में जगह दी थी, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए थे, जिसके बाद उन्हें चौथे टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सलामी बैटर डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के सीनियर खिलाड़ियों से फॉर्म में चल रहे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ उसी की तरह आक्रामक मानसिकता के साथ उतरने का अनुरोध किया।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा और इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। वॉर्नर ने कहा, ‘यह बहुत खास था। लोग उसकी आलोचना भी करेंगे। लेकिन यह उसका नैचुरल गेम है और वह ऐसे ही खेलेगा।’ उन्होंने कहा, ‘बुमराह जैसे गेंदबाज के खिलाफ आपको यह करना ही होगा। उन्होंने दूसरी पारी में बुमराह के लिए थर्डमैन और फाइन लेग पर फील्डर लगाया था। उसके लिए यह टेस्ट अच्छा अनुभव रहा।’
कोंस्टास ने प्राइम मिनिस्टर XI के लिए खेलते हुए भारत के खिलाफ 97 गेंद में 107 रन बनाए थे और एमसीजी पर भारत ए के खिलाफ नॉटआउट 73 रनों की पारी खेली थी। वॉर्नर ने कहा ,‘प्राइम मिनिस्टर XI के लिए उसकी पारी ने साबित कर दिया था कि वह टैलेंटेड ही नहीं, बहादुर भी है।’ उन्होंने कहा, ‘वह टॉप ऑर्डर में इतना बेखौफ खेल रहा था। जो खिलाड़ी 50 टेस्ट खेल चुके हैं, उन्हें भी ऐसी साहसिक बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। उन्हें भी क्रीज से बाहर निकलकर शॉट खेलने चाहिए थे।’
इस सीरीज में 30 विकेट ले चुके बुमराह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘आप यही उम्मीद करेंगे कि आखिरी टेस्ट में वह इसी लय में नहीं रहे। वह जीनियस है। उसका रिकॉर्ड शानदार है। उस पर दबाव बनाना बहुत कठिन है। उज्जी (उस्मान ख्वाजा) पहले स्पैल में उसकी दो गेंद खेल सका। बल्लेबाजों को उसके सामने किस्मत की भी जरूरत होती है।’ उन्होंने कहा, ‘वह खुशकिस्मत रहा कि अर्धशतक बनाया। उम्मीद है कि सिडनी टेस्ट में भी वह इस तरह से खेलेगा क्योंकि सिडनी में उसका रिकॉर्ड भी अच्छा है।’
ये भी पढ़ें: नए साल की शुरुआत में ही क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट करियर पर लग जाएगा ग्रहण? जानिएHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# जसप्रीतबुमराह # भारत # ऑस्ट्रेलिया