IND vs AUS: चोली के पीछे… गाने की इस लाइन से यशस्वी को क्या सीक्रेट मैसेज देना चाहते हैं जाफर
1 month ago | 5 Views
टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वसीम जाफर एक बार फिर अपने सीक्रेट मैसेज के साथ आ गए हैं, जिसको डिकोड करने में इंडियन क्रिकेट फैन्स जुट गए हैं। जाफर ने इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच से एक दिन पहले सलामी बैटर यशस्वी जायसवाल को एक सीक्रेट मैसेज दिया है, लेकिन इसे डिकोड करना इतना आसान नहीं है। जाफर के मैसेज का असली मतलब क्या है, यह तो वह खुद ही बता सकते हैं, लेकिन फैन्स ने भी इसे डिकोड करने में एड़ी चोटी का जोर लगाया है।
एक मशहूर बॉलीवुड गाना है, चोली के पीछे क्या है… इस गाने की शुरुआत होती है कुकुकुकुकु…. से और यही इतनी लाइन शेयर करते हुए जाफर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए यशस्वी जायसवाल को मेरा मैसेज।’ अब इसका क्या मतलब निकाला जाए? फैन्स ने इसे डिकोड करते हुए कहा कि जाफर यशस्वी से कहना चाहते हैं कि वह कुक की तरह बैटिंग करें। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और सलामी बैटर एलिस्टेयर कुक ने पर्थ में अपना पहला टेस्ट मैच 2006 में खेला था और शतक भी लगाया था। कुक उस टेस्ट मैच से पहले भारत और इंग्लैंड में खेल चुके थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह पहली बार नवंबर 2006 में गए थे।
ब्रिसबेन और एडिलेड में उनके बैट से ज्यादा रन नहीं निकले थे, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे में पर्थ में शतक लगाया था। ऐसा लग रहा है कि जाफर कुक की उसी पारी को यशस्वी को याद दिलाना चाहते हैं। यशस्वी के करियर का यह पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा है। इससे पहले यशस्वी वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और भारत में टेस्ट मैच खेल चुके हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में वह पहली बार रेड बॉल फॉर्मेट में खेलने उतरेंगे। साउथ अफ्रीका में यशस्वी कुछ खास नहीं कर पाए थे और ऑस्ट्रेलिया में भी उन्हें साउथ अफ्रीका की तरह बाउंसी और तेज पिच पर खेलना होगा।
ये भी पढ़ें: BGT से पहले पर्थ में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी को लेकर दिया बयान, बोले- मैं इसे एक पद नहीं, बल्कि…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# यशस्वी जायसवाल # क्रिकेट