IND vs AUS: डे-नाइट टेस्ट के लिए चेतेश्वर पुजारा बने टीम इंडिया के ‘टीचर’, फुटवर्क थोड़ा तेज… दिए टिप्स

IND vs AUS: डे-नाइट टेस्ट के लिए चेतेश्वर पुजारा बने टीम इंडिया के ‘टीचर’, फुटवर्क थोड़ा तेज… दिए टिप्स

4 hours ago | 5 Views

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच अच्छा-खासा गैप रखा गया है और इसकी एक खास वजह भी है। दरअसल पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल टेस्ट होगा, इसका मतलब यह मैच डे-नाइट टेस्ट होगा। एडिलेड के एडिलेड ओवल मैदान पर यह मैच 6 दिसंबर से खेला जाना है और इस टेस्ट से पहले भारतीय टीम कैनबरा में 30 नवंबर से दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी। पिंक बॉल टेस्ट काफी अहम होने वाला है, एक तो ऑस्ट्रेलिया ने आज तक कभी पिंक बॉल टेस्ट में हार का मुंह नहीं देखा है और दूसरा एडिलेड ओवल मैदान और डे-नाइट टेस्ट के कॉम्बिनेशन से टीम इंडिया की भी कड़वी याद जुड़ी है। पिछली बार जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई थी, तो सीरीज का पहला टेस्ट मैच यहीं खेला गया था, जो डे-नाइट था और भारतीय टीम दूसरी पारी में 36 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। पहली पारी में भारत की ओर से विराट कोहली ने 74 जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 43 रनों की पारी खेली थी। पिंक बॉल को किस तरह से खेलना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इसको लेकर चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया को कुछ अहम टिप्स दिए हैं।

पुजारा ने पिंक बॉल टेस्ट के लिए कुछ अहम टिप्स देते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘पिंक बॉल को ट्वाइलाइट (शाम में) पीरियड में देखना थोड़ा चैलेंजिंग होता है, तो वह पार्ट बहुत अहम रहेगा। उसके अलावा पिंक बॉल में थोड़ा रिऐक्शन टाइम ज्यादा चाहिए आपको, फुटवर्क थोड़ा तेज करना पड़ता है, बॉल स्किड करके जल्दी आती है, तो थोड़ा समय है, जो वह रेड बॉल की अपेक्षा कम रहता है। वहां पर बैटर्स को थोड़े एडजेस्टमेंट करने होंगे लेकिन अच्छी बात यह है कि पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच में काफी दिन का गैप है। वहां पर टाइम मिल जाएगा सारे बैटर्स और बॉलर्स को तैयारी करने के लिए। तो ऐसे में दूसरा टेस्ट मैच काफी अच्छा रहेगा। जो गैप मिला है, उसमें दोनों टीमों की तैयारी भी अच्छे से होगी, ऑस्ट्रेलिया का जो पिंक बॉल से रिकॉर्ड है, वह बहुत ही बढ़िया रहा है, अभी तक एक भी मैच हारे नहीं हैं, तो वहां पर मुझे कहीं ना कहीं लग रहा है कि वह सीरीज में कमबैक का मौका गंवाना नहीं चाहेंगे, लेकिन जिस तरह से पहला टेस्ट गया है, हमने बहुत ही धांसू प्रदर्शन किया है, और इसलिए मुझे लग रहा है कि एडिलेड टेस्ट बराबरी वाला मुकाबला होगा और काफी मजा आने वाला है।’

भारतीय टीम ने पिछले दौरे पर यह इकलौता टेस्ट मैच गंवाया था, इसके बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने बचे हुए तीन टेस्ट मैचों में से दो जीते और एक ड्रॉ कराया और इसके साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 से कब्जा कर लिया था। तब टीम इंडिया का हिस्सा रहे पुजारा इस समय टीम का हिस्सा नहीं हैं और स्टार स्पोर्ट्स पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान हिंदी कमेंट्री कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 'बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर्थ टेस्ट के बाद और भी ज्यादा दिलचस्प हो गई है, ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतने के लिए बेताब है'

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# विराटकोहली     # भारत     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More