IND vs AUS Brisbane Weather Live Updates Day 5: ब्रिस्बेन में बारिश जारी, ड्रॉ की तरफ बढ़ा मुकाबला; कब शुरू होगा मैच?

IND vs AUS Brisbane Weather Live Updates Day 5: ब्रिस्बेन में बारिश जारी, ड्रॉ की तरफ बढ़ा मुकाबला; कब शुरू होगा मैच?

2 hours ago | 5 Views

IND vs AUS Brisbane Weather Live Updates Day 5- इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है। इस मैच पर बारिश का काफी असर रहा। आज मुकाबले का 5वां दिन है और मैच के आखिरी दिन भी इंद्रदेव अपना प्रकोप दिखाएंगे। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार गाबा में 18 दिसंबर को 96 प्रतिशत बारिश के चांसेस है। ऐसे में आज का मैच होना काफी मुश्किल है। बता दें, ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों के सामने टीम इंडिया पहली पारी में 260 रनों पर सिमट गई है। कंगारुओं के पास 185 रनों की बढ़त है।

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया गाबा वेदर लाइव अपडेट-

8:05 AM: IND vs AUS Brisbane Weather Live Updates- गाबा का मौसम साफ, खिलाड़ी मैदान पर उतरे। कुछ देर में शुरू होगा मैच।

7:49 AM: IND vs AUS Brisbane Weather Live Updates- गाबा की पिच से कवर्स हट चुके हैं, लंच ब्रेक के तुरंत बाद मैच शुरू होने की संभावनाएं हैं। लंच ब्रेक 8 बजकर 10 मिनट पर खत्म होगा।

7:31 AM: IND vs AUS Brisbane Weather Live Updates- गाबा के मौसम को देखते हुए समय से पहले लंच का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि मौसम खुल गया है। 40 मिनट के ब्रेक के बाद उम्मीद है कि फैंस को थोड़ा एक्शन देखने को मिलेगा।

7:21 AM: IND vs AUS Brisbane Weather Live Updates- गाबा टेस्ट अगर ड्रॉ रहता है तो टीम इंडिया के डब्ल्यूटीसी फाइनल के समीकरण पर असर पड़ेगा। भारत को अगर फाइनल में बिना किसी की मदद के जगह बनानी है तो सीरीज के बचे दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे।

6:45 AM: IND vs AUS Brisbane Weather Live Updates- गाबा में बारिश हुई शुरू, अब मैच शुरू होने में जाहिर से और देरी होगी। भारतीय खिलाड़ी अब ड्रेसिंग रूम में चिल्ल दिखाई दे रहे हैं, विराट कोहली-गौतम गंभीर के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

6:35 AM: IND vs AUS Brisbane Weather Live Updates- हरभजन सिंह ने कमेंट्री से ताजा अपडेट दिए हैं कि गाबा में फिलहाल बारिश नहीं हो रही है, मगर परिस्थितियां मैच खेलने लायक नहीं है। मौसम को देखते हुए उनका यह भी कहना है कि मैच काफी देर तक रुका रह सकता है।

6:16 AM: IND vs AUS Brisbane Weather Live Updates- ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार गाबा में अभी भी बादल छाए हुए हैं, मगर बारिश शुरू नहीं हुई है। खराब रोशनी की वजह से मैच रुका हुआ है, मगर बारिश किसी भी वक्त शुरू हो सकती है।

5:57 AM: IND vs AUS Brisbane Weather Live Updates-एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार जैसे-जैसे आखिरी दिन का खेल आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे बारिश भी बढ़ेगी। आज मैच पूरी तरह से धुलने की भी चांसेस है। स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 से 4 बजे तक बारिश के होने के लगभग 70 प्रतिशत पूर्वानुमान है।

5:50 AM: IND vs AUS Brisbane Weather Live Updates- भारतीय पारी समाप्त होने के बाद मौसम ने अपना रंग बदला है। दूसरी इनिंग के लिए टीम इंडिया मैदान पर उतर ही रही थी कि अंपायरों ने खराब मौसम और लाइट्स को देखते हुए खिलाड़ियों को बाहर रहने को कहा। उम्मीद है कि जल्द गाबा में इंद्रदेव अपना रौद्ररूप दिखाएंगे।

ये भी पढ़ें: आकाशदीप की ये हरकत ट्रेविस हेड को नहीं आएगी पसंद, अपने आगे झुकने को किया मजबूर; VIDEO

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ऑस्ट्रेलिया     # समीक्षा पैनल    

trending

View More