IND vs AUS: विराट कोहली को फंसाने का AUS ने बना रखा है प्लान, स्कॉट बोलैंड ने किया खुलासा
2 days ago | 5 Views
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है और भारत के पास बराबरी करने का यह आखिरी मौका है। रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट क्रिकेट से खुद को बाहर रखने का फैसला लिया और जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभाल रहे हैं। बुमराह ने टॉस जीता और भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ओवरकास्ट कंडीशन और मैदान पर घास से ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली और ऐसे में टीम इंडिया पहली पारी में महज 185 रनों पर ऑलआउट हो गई। विराट कोहली 69 गेंदों पर महज 17 रन बनाकर आउट हुए। विराट एक बार फिर बाहर जाती गेंद पर बल्ला अड़ाकर स्लिप में कैच आउट हुए। इस पूरे दौरे पर विराट कोहली बाहर जाती हुई गेंदों पर आउट हुए हैं और फिर भी सीख नहीं ले पा रहे हैं। स्कॉट बोलैंड के खाते में विराट का विकेट गया।
बोलैंड ने मैच के बाद कहा, ‘उसको (विराट को) किस तरह की गेंदबाजी करनी है, इसको लेकर हमारा सेट प्लान है। ऐसा लग रहा है कि जब उसको लग रहा है कि उसने काफी बाहर जाती गेंदों को छोड़ दिया है, उसके बाद वह उन्हें खेलना चाह रहा है और तो जैसे ही वह ऐसा करना शुरू करता है, हम अपनी लाइन चेंज कर देते हैं और पांचवें स्टंप पर गेंदबाजी करने लगते हैं फिलहाल यह प्लान हमारे लिए काम कर रहा है।’
पिछली दो पारियों में विराट ने काफी बाहर जाती हुई गेंदों को जाने दिया है, लेकिन अंत में वह उन्हीं गेंदों पर आउट भी हो रहे हैं। स्कॉट बोलैंड ने विराट कोहली को चौथी बार आउट किया है। विराट की यह फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बनती जा रही है।
ये भी पढ़ें: सबसे कम उम्र में साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट डेब्यू करने उतरे मफाका, पाकिस्तान की बजाएंगे बैंड
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# विराटकोहली # स्कॉटबोलैंड # रोहितशर्मा