IND v NZ: रचिन रविंद्र फिर वॉशिंगटन सुंदर के आगे 'मजबूर', लगा बैठे ‘बोल्ड की हैट्रिक’ - VIDEO

IND v NZ: रचिन रविंद्र फिर वॉशिंगटन सुंदर के आगे 'मजबूर', लगा बैठे ‘बोल्ड की हैट्रिक’ - VIDEO

23 days ago | 5 Views

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। शुक्रवार को मुकाबले के पहले दिन न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। न्यूजीलैंड की युवा सनसनी रचिन रविंद्र एक बार फिर ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के आगे मजबूर हो गए। उन्होंने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में भी सुदंर के सामने हथियार डाल दिए और ‘बोल्ड की हैट्रिक’ लगा बैठे। सुंदर ने लगातार तीन पारियों में बैटिंग ऑलराउंडर रचिन का शिकार किया है।

पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड टीम को पहला झटका चौथे ओवर में लगा। तेज गेंदबाज आकाश दीप ने डेवेन कॉन्वे (4) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद, सुंदर ने कप्तान टॉस लैथम (44 गेंदों में 28) को 16वें ओवर में बोल्ड किया। वहीं, 25 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर रचिन को क्लीन बोल्ड किया। रचिन ने मिडिल-ऑफ की लेंथ गेंद को डिफेंड करने का प्रयास किया। गेंद बल्ले पर नहीं लगी और ऑफ स्टंप से जाकर टकरा गई। रचिन ने 12 गेंदों का सामना करने के बाद महज 5 रन बनाए।

बता दें कि सुंदर ने टेस्ट क्रिकेट में रचिन के खिलाफ केवल तीन पारियों में गेंदबाजी की है। इस दौरान सुंदर ने रचिन को 28 गेंद डालीं, जिसपर कीवी ऑलराउंडर के बल्ले से 12 रन निकले। दिलचस्प बात यह है कि सुंदर ने तीनों बार रचिन को बोल्ड किया। सुंदर ने पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में रचिन को बोल्ड किया। रचि ने पुणे टेस्ट की पहली पारी में 65 और दूसरी पारी में 9 रन का योगदान दिया था। मुंबई टेस्ट की बात करें तो न्यूजीलैंड ने लंच ब्रेक तक पहली पारी में 27 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 92 रन जोड़े।

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन ने इसमें...चहल-अश्विन और बटलर RR से क्यों हुए रिलीज? कोच राहुल द्रविड़ कह गए बड़ी बात

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !


#     

trending

View More