IND W vs WI W Live: जियोसिनेमा नहीं, यहां देखें इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का वॉर्म अप मैच

IND W vs WI W Live: जियोसिनेमा नहीं, यहां देखें इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का वॉर्म अप मैच

3 months ago | 5 Views

IND W vs WI W Live: वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से होने जा रहा है, मगर इस मेगा इवेंट से पहले टीमों की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए आईसीसी ने कुछ वॉर्म अप मैच रखे हैं। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया आज यानी 29 सितंबर को अपना पहला वॉर्म अप मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया इस वुमेंस वर्ल्ड कप में अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। टीम इंडिया साल 2020 में फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रही थी, मगर खिताबी मुकाबले में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं वेस्टइंडीज की टीम 2016 में चैंपियन बनी थी। आईए इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 वॉर्म अप मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा वॉर्म अप मैच कब खेला जाएगा?

India vs West Indies वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा वॉर्म अप मैच आज यानी रविवार 29 सितंबर को खेला जाएगा।

IND W vs WI W वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा वॉर्म अप मैच कहां खेला जाएगा?

इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा वॉर्म अप मैच दुबई के आईसीसी अकैडमी ग्राउंड-2 में खेला जाएगा।

India vs West Indies वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा वॉर्म अप मैच कितने बजे शुरू होगा?

IND W vs WI W वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा वॉर्म अप मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कैप्टन आधे घंटे पहले मैदान पर उतरेंगी।

इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा वॉर्म अप मैच भारत में कैसे देखें लाइव?

India vs West Indies वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा वॉर्म अप मैच को आप भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं, वहीं ऑनलाइन IND W vs WI W मैच का लुत्फ आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान बना बड़े उलटफेर का शिकार, स्कॉटलैंड ने वॉर्मअप मैच में रौंदा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More