IND W vs SA W Live Score : लौरा-कैप ने पारी को संभाला, विकेट की तलाश में भारतीय टीम

IND W vs SA W Live Score : लौरा-कैप ने पारी को संभाला, विकेट की तलाश में भारतीय टीम

3 months ago | 26 Views

IND W vs SA W Live Score : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार को दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर के शतक की बदौलत 50 ओवर में तीन विकेट खोकर 325 रन बनाए हैं। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 136 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 103 रन की पारी खेली। अफ्रीका की ओर से नॉनकुलुलेको म्लाबा ने दो विकेट लिए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम ने चौथे ओवर में पहला विकेट गंवाया है। अफ्रीका ने 10 ओवर में एक विकेट खोकर 52 रन बनाए। तजमिन ने 11 गेंद में पांच, बोस ने 18 और लुस 12 रन बनाकर आउट हुईं।

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 70 गेंद में 38 रन की साझेदारी हुई। दोनों ही बल्लेबाजों ने काफी धीमी गति से रन बनाए। शेफाली 38 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद हेमलता ने 41 गेंद में 24 रन की पारी खेली। मंधाना और हेमलता के बीच दूसरे विकेट के लिए 68 गेंद में 62 रन की साझेदारी हुई। मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के लिए 136 गेंद में 171 रन जोड़े। स्मृति मंधाना 120 गेंद में 18 चौके और दो छक्के की मदद से 136 रन बनाए। 

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंद में 9 चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 103 रन बनाए। रिचा घोष ने 13 गेंद में 25 रन बनाए। 

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में फ्लॉप शो के बाद घर बैठेंगे बाबर आजम समेत ये सीनियर? अनकैप्ड प्लेयर्स की चमक सकती है किस्मत

#     

trending

View More