IND W vs PAK W: रेणुका की इस्विंगर पर फिराजा का सिर घूमा, Video देखकर दिल हो जाएगा खुश
1 month ago | 5 Views
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीता और भारत के खिलाफ पहले बैटिंग का फैसला लिया। फातिमा सना का यह फैसला अभी तक कुछ खास रहा नहीं है पाकिस्तान के लिए। पाकिस्तान ने सात ओवर से पहले ही 33 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए। पाकिस्तान को पहला झटका पहले ही ओवर में लग गया था। भारतीय पेसर रेणुका सिंह ने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर गुल फिरोजा को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। रेणुका की गेंद पर फिरोजा क्लीन बोल्ड हो गईं।
चार गेंदों पर बिना खाता खोले ही फिरोजा आउट हो गईं। रेणुका ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर बढ़िया इनस्विंगर डाली, जिसका फिरोजा का कोई आइडिया ही नहीं लगा। गेंद इतना अंदर आ जाएगी, शायद उन्होंने सोचा भी नहीं होगा। फिरोजा गेंद की लाइन को बिल्कुल समझ नहीं पाईं और अपना विकेट गंवा बैठीं। रेणुका के इस विकेट की खुशी पूरी टीम के चेहरे पर नजर आई। पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ गंवाने के बाद भारतीय टीम के लिए बचे हुए सभी लीग मैच बहुत अहम हो गए हैं और सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए उन्हें अपने बचे हुए मैच में जीत दर्ज करने की बहुत जरूरत है।
Early wicket for India! 😍
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 6, 2024
The #WomenInBlue secured a stunning early breakthrough in the first over as #RenukaSingh bowls #Feroza out! ☝
Watch #WomensWorldCupOnStar 👉 #INDvPAK LIVE NOW! 📺 pic.twitter.com/uWdtsOT8w9
वहीं पाकिस्तान की बात करें तो उन्होंने अपने ओपनिंग मैच में एशिया कप चैंपियन श्रीलंका को 31 रनों से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया था। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान के अलावा, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमें हैं। श्रीलंकाई टीम के लिए यह टूर्नामेंट अभी तक काफी निराशाजनक रहा है, उसने अपने पहले दोनों मैच गंवा दिए हैं। वहीं न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया। महिला टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप-ए और ग्रुप-बी में पांच-पांच टीमें हैं, लीग राउंड के बाद टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !