IND-W vs NZ-W: दुबई की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

IND-W vs NZ-W: दुबई की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

1 month ago | 5 Views

India vs New Zealand Pitch Report- इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चौथा मुकाबला आज यानी शुक्रवार, 4 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। IND-W vs NZ-W मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान आधे घंटे पहले मैदान पर उतरेंगी। इस मैच के जरिए दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अपने-अपने अभियान का आगाज करेगी। टी20 वर्ल्ड कप के 9वें संस्करण का आगाज वैसे तो गुरुवार, 3 अक्टूबर को हो गया था। टूर्नामेंट के पहले दिन बांग्लादेश स्कॉटलैंड से तो पाकिस्तान एशियाई चैंपियन श्रीलंका से भिड़ा था। इस दौरान बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी। आज हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी की नजरें भी न्यूजीलैंड को चित कर जीत का खाता खोलने पर होगी। आईए इंडिया वुमेंस वर्सेस न्यूजीलैंड वुमेंस मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड पिच रिपोर्ट

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए समान रूप से मददगार साबित होगी। इस मैदान की सतह हमेशा से धीमी रही है और शुक्रवार को भी इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। खास बात यह है कि भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच उसी पिच पर खेला जाएगा जिसका इस्तेमाल साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के दोपहर के मैच के लिए किया जाएगा। ऐसे में भारत को एक धीमी पिच मिल सकती है जिसपर बल्लेबाजी करना कठिन होगा।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम T20I रिकॉर्ड

मैच- 92

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 45 (48.91%)

पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच- 47 (51.09%)

टॉस जीतकर जीते गए मैच- 52 (56.52%)

टॉस हारकर जीते गए मैच- 40 (43.48%)

हाईएस्ट स्कोर- 212/2

हाईएस्ट स्कोर चेज- 184

लोएस्ट स्कोर- 55

पहले बल्लेबाजी करते हुए औसतन स्कोर- 145

(यहां बाद में बैटिंग करने वाली टीम का रिकॉर्ड थोड़ा बेहतर है। ऐसे में दोनों कप्तानों की नजरें टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने पर होगी।)

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड हेड टू हेड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 क्रिकेट में अभी तक 13 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 9 मैच जीतकर कीवी टीम ने अपना दबदबा बनाया हुआ है, वहीं भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में चार जीत मिली है। भारत के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत आसान नहीं रहने वाली है। हालांकि वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच टक्कर बराबरी की रही है। इस टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना 4 बार हुआ है जिसमें दोनों टीमें 2-2 मैच जीती हैं।

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड स्क्वॉड

भारतीय महिला टीम: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, दयालन हेमलता, एस सजना, यास्तिका भाटिया, आशा शोभना

न्यूजीलैंड महिला टीम: सुजी बेट्स, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), हन्ना रोवे, रोज़मेरी मैयर, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास, ली ताहुहु, लेघ कास्पेरेक, जेस केर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर

ये भी पढ़ें: टी20 WC में नंबर-3 पर उतरेंगी हरमनप्रीत कौर? स्कोरकार्ड देखो, इसमें कोई सरप्राईज है क्या?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More