IND Vs SA Barbados Weather: बारिश बिगाड़ेगी खेल? IND vs SA फाइनल से पहले कैसा है बारबाडोस का मौसम

IND Vs SA Barbados Weather: बारिश बिगाड़ेगी खेल? IND vs SA फाइनल से पहले कैसा है बारबाडोस का मौसम

2 months ago | 18 Views

IND Vs SA Barbados Weather: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले बारबाडोस के मौसम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। मैच से एक दिन पहले बारबाडोस में जमकर बारिश हुई है। बता दें कि शनिवार को बारिश की अधिक संभावना है। मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी जारी किया है। हालांकि बारिश क्रिकेट फैन्स के लिए ज्यादा टेंशन की बात नहीं है। इसकी वजह है कि आईसीसी ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए एक रिजर्व दिन रखा है। गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही बिना कोई मुकाबला गंवाए फाइनल तक पहुंची हैं। ऐसे में मुकाबला काफी जोरदार होने की उम्मीद है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम 10 साल के अपने आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म करने उतरेगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका 1998 के बाद पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। बड़े टूर्नामेंटों के कई फाइनल मैचों को खेलने के अनुभव के कारण भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है। 

दोनों टीमों का बहुत कुछ दांव पर
टूर्नामेंट में भारत का अभियान पिछले साल घरेलू वनडे विश्व कप के समान ही रहा है, जहां वे फाइनल में पहुंचे थे। हालांकि खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने उनसे बेहतर प्रदर्शन किया था। भारत यहां भी अब तक सर्वश्रेष्ठ टीम रहा है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार उनके सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती नहीं है। दक्षिण अफ्रीका की आईसीसी स्पर्धाओं में एकमात्र जीत 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी (उस समय इसका नाम आईसीसी नॉक-आउट ट्रॉफी था) में हुई थी। टीम ‘चोकर्स’ के अपने तमगे को पीछे छोड़कर फाइनल में पहुंची है और वे खिताबी मुकाबले में भी इस तमगे को धता बताने की कोशिश करेंगे। आईपीएल खिताब को अपनी अब तक सबसे बड़ी उपलब्धि बताने वाले उनके कुछ खिलाड़ियों के लिए विश्व कप ट्रॉफी सबसे बड़ा पुरस्कार होगा।

टीम इंडिया जीत की दावेदार
गयाना में सेमीफाइनल में भारत की इंग्लैंड पर जीत के बाद बाद प्रशंसकों और विशेषज्ञों की भावनाओं को देखा जाए तो रोहित शर्मा की टीम खिताब की प्रबल दावेदार होगी। भारत की टीम का संयोजन कैरेबियाई देशों की पिचों के मुताबिक है। टीम इस मैच में पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में एक लाख दर्शकों के सामने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली एकदिवसीय विश्व कप फाइनल की निराशा को पीछे छोड़ने के लिए बेकरार है। विश्व कप खिताब जीत चुके एक कप्तान ने गयाना से बारबडोस की उड़ान के दौरान विमान में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि मैं जानता हूं कि आईसीसी फाइनल में भारत के साथ लंबे समय से समस्याएं रही हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि दक्षिण अफ्रीका कोई चुनौती पेश कर पाएगा। भारत अब तक टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम रही है और ‘मैन टू मैन’ के मामले में भी दक्षिण अफ्रीका कमजोर टीम नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें: india vs south africa pitch report: बारबाडोस की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

#     

trending

View More