
IND vs NZ: वरुण चक्रवर्ती ने पंजा खोलकर रचा धांसू कीर्तिमान, चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार दिखा ये नजारा
1 month ago | 5 Views
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत का सिलसिला जारी है। भारत ने रविवार को अपने तीसरे और आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को 44 रनों से शिकस्त दी। भारत ने दुबई में 249/4 का स्कोर बनाने के बाद न्यूजीलैंड को 205 रनों पर ऑलआउट कर दिया। भारत की जीत में 'मिस्ट्री स्पिनर' वरुण चक्रवर्ती ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांज खोला। पेसर हर्षित राणा की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए चक्रवर्ती ने 10 ओवर के स्पेल में 42 रन देकर पांच विकेट चटकाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने धांसू कीर्तिमान रचा है।
ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने चक्रवर्ती
चक्रवर्ती ने विल यंग (22), ग्लेन फिलिप्स (12), माइकल ब्रेसवेल (2), कप्तान मिचेल सैंटनर (28) और मैट हेनरी (2) को पवेलियन की राह दिखाई। चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू पर पांच या उससे ज्यादा विकेट हॉल लेने वाले दूसरे भारतीय और ओवरऑल तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कमाल सिर्फ जोश हेजलवुड और मोहम्मद शमी ने किया था। ऑस्ट्रेलिया के हेजलवुड ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू में न्यूजीलैंड के विरुद्ध 52 रन खर्च करने के बाद 6 विकेट लिए थे। शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में डेब्यू करते हुए बांग्लादेश के सामने 53 रन देकर पांच शिकार किए थे। चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी में फाइफर लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े
5/36 रविंद्र जडेजा बनाम वेस्टइंडीज, द ओवल 2013
5/42 वरुण चक्रवर्ती बनाम न्यूजीलैंड, दुबई 2025
5/53 मोहम्मद शमी बनाम बांग्लादेश, दुबई 2025
4/38 सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया, ढाका 1998
4/45 जहीर खान बनाम जिम्बाब्वे कोलंबो, आरपीएस 2002
वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा बिन्नी का रिकॉर्ड
चक्रवर्ती ने अपने दूसरे वनडे में फाइफर लेने का कारनामा अंजाम दिया है। वह वनडे करियर में सबसे कम मैचों के अंदर ही पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं। उन्होंने स्टुअर्ट बिन्नी का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर बिन्नी ने अपने करियर के तीसरे वनडे में चार रन देकर 6 विकेट झटके थे। उन्होंने साल 2014 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा किया था। भारत ने 317/6 का स्कोर खड़ा करने के बाद बांग्लादेश को 77 रनों से रौंदा था।
चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार दिखा ये नजारा
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच में दो पांच विकेट हॉल लिए गए। वरुण के अलावा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने ऐसा किया। उन्होंने दुबई में 42 रन देकर पांच विकेट लिए। चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार ऐसा हुआ, जब किसी एक मैच में दो फाइफर लिए गए। इसके अलावा एक और नजारा देखने को मिला। दरअसल, भारतीय स्पिनरों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट लिए। यह चैंपियंस ट्रॉफी में एक पारी में स्पिनरों द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट हैं। भारत ने पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ा है। पाकिस्तानी स्पिनरों ने साल 2004 में एजबेस्टन में केन्या के खिलाफ आठ विकेट लिए थे।
ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी की चैंपियन टीम को मिलेगी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनिलस्ट के बराबर प्राइज मनी, हो गया ऐलानGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!