IND Vs बैन दूसरा टेस्ट: रविचंद्रन अश्विन फिर चमके!, ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ हासिल की बड़ी उपलब्धि
2 months ago | 5 Views
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश भरा रहा. लंच के कुछ देर बाद ही बारिश शुरू हो गई। इसके बाद दिन का खेल संभव नहीं हो सका. दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं. वहीं, आर अश्विन ने पहले दिन एक बड़ा कारनामा किया है.
अश्विन ने ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ा!
पहले दिन के दूसरे सत्र में एक बार फिर अश्विन का जलवा देखने को मिला. लंच के बाद अपना दूसरा ओवर डालते हुए अश्विन ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शंटो को 31 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा एलबीडब्ल्यू विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया है. टेस्ट में सबसे ज्यादा एलबीडब्ल्यू विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है।
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक एलबीडब्ल्यू विकेट लेने वाले गेंदबाज
156 अनिल कुंबले
149 मुरलीधरन
138 शेन वार्न
119 वसीम अकरम
114 रविचंद्रन अश्विन
113 ग्लेन मैकग्राथ
112 कपिल देव
ये भी पढ़ें: फाइनल मैच के बाद भावुक हुए ड्वेन ब्रावो: रिटायरमेंट पोस्ट हुआ वायरल
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !