IND A vs UAE Live Telecast: जियोसिनेमा नहीं…यहां देखें इंडिया ए वर्सेस यूएई इमर्जिंग एशिया कप लाइव मैच

IND A vs UAE Live Telecast: जियोसिनेमा नहीं…यहां देखें इंडिया ए वर्सेस यूएई इमर्जिंग एशिया कप लाइव मैच

2 months ago | 5 Views

IND A vs UAE Live Telecast- इंडिया ए वर्सेस यूएई ईमर्जिंग एशिया कप 2024 का 8वां मुकाबला आज यानी सोमवार, 21 अक्टूबर को अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला जाना है। तिलक वर्मा की अगुवाई वाली इंडिया ए की टीम इस मैच को जीतकर ना सिर्फ पॉइंट्स टेबल में टॉप करना चाहेगी, बल्कि सेमीफाइनल का टिकट भी हासिल करना चाहेगी। बता दें, भारत ने इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान ए के खिलाफ जीत के साथ किया था। इंडिया ए फिलहाल पॉइंट्स टेबल में यूएई के बाद दूसरे पायदान पर है। आईए इंडिया ए वर्सेस यूएई मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

इंडिया ए वर्सेस यूएई इमर्जिंग एशिया कप का 8वां मैच कब और कहां खेला जाएगा?

India A vs United Arab Emirates इमर्जिंग एशिया कप का 8वां मैच आज यानी सोमवार, 21 अक्टूबर को अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला जाना है।

IND A vs UAE इमर्जिंग एशिया कप का 8वां मैच कितने बजे शुरू होगा?

इंडिया ए वर्सेस यूएई इमर्जिंग एशिया कप का 8वां मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस के लिए दोनों कप्तान आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे।

India A vs United Arab Emirates इमर्जिंग एशिया कप का 8वां मैच टीवी पर कैसे देखें लाइव?

IND A vs UAE इमर्जिंग एशिया कप का 8वां मैच आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स पर लाइव देख सकते हैं।

इंडिया ए वर्सेस यूएई इमर्जिंग एशिया कप का 8वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?

India A vs United Arab Emirates इमर्जिंग एशिया कप के 8वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी।

ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने फिर शुरू की बॉलिंग प्रैक्टिस, निगरानी के लिए गौतम गंभीर ने लगाई अपनी पूरी टीम

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More