मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड पर चला ICC का हंटर, एडिलेड टेस्ट में मैदान पर भिड़ गए थे दोनों प्लेयर
8 days ago | 5 Views
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान मैदान पर हुई घटना के लिए आईसीसी ने सजा सुनाई है। हालांकि, मोहम्मद सिराज पर कुछ ज्यादा ही सख्ती आईसीसी ने दिखाई है, जबकि ट्रैविस हेड को सिर्फ एक फटकार के तौर पर डिमेरिट पॉइंट दिया गया है। हालांकि, मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड दोनों के बीच मैच के आखिर में एक जुगलबंदी दिखी, लेकिन आईसीसी ने फिर भी सजा दी है।
मोहम्मद सिराज को प्लेयर्स एंड प्लेयर सपोर्ट स्टाफ के लिए ICC आचार संहिता के आर्टिकल 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। सिराज पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है, जो "ऐसी भाषा, क्रिया या हाव-भाव का उपयोग करने से संबंधित है जो अपमानजनक है या जो आउट होने पर बल्लेबाज से आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकता है।" ट्रैविस हेड को भी लगभग तरह के आर्टिकल का दोषी पाया गया है। हालांकि, उनकी मैच फीस नहीं काटी गई है।
हेड पर प्लेयर्स एंड प्लेयर सपोर्ट स्टाफ के लिए ICC कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.13 के उल्लंघन के लिए दंडित किया गया है, जो "किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी खिलाड़ी, खिलाड़ी सहायक कर्मियों, अंपायर या मैच रेफरी के साथ दुर्व्यवहार" से संबंधित है। सिराज और हेड को उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक-एक डिमेरिट अंक मिला, जो पिछले 24 महीनों के भीतर उनका पहला अपराध था। दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने अपराधों को स्वीकार किया और मैच रेफरी रंजन मदुगले द्वारा प्रस्तावित प्रतिबंधों को स्वीकार कर लिया।
सिराज और हेड के बीच क्या हुआ था?
दरअसल, जब ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी जारी थी तो उस समय ट्रैविस हेड लय में नजर आ रहे थे और वे शतक जड़ने के बाद बहुत ही आक्रामक अंदाज में दिखाई दे रहे थे। ट्रैविस हेड ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर छक्का जड़ा, लेकिन अगली गेंद पर सिराज ने उनको बोल्ड कर दिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने उनको पवेलियन लौटने का इशारा किया। इस दौरान हेड ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। ये सिराज ने बताया। हालांकि, हेड ने कहा था कि उन्होंने कहा था कि बहुत अच्छी गेंद है। इसी मामले के लिए उनको सजा मिली है।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# आईसीसी # मोहम्मदसिराज # ट्रैविसहेड