ICC ने बांग्लादेश से छीनी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी, अब इस देश में होगा आयोजन; आखिर क्या है माजरा?
4 months ago | 38 Views
Women's T20 World Cup 2024 New venue: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बांग्लादेश से महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी छीन ली है। टूर्नामेंट का आयोजन बांग्लादेश में नहीं होगा। आईसीसी ने अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में टी20 वर्ल्ड कप आयोजित करने का फैसला किया है। आईसीसी ने बांग्लादेश में बिगड़े हालात के मद्देनजर यह बड़ा निर्णय लिया है। वर्ल्ड कप तीन से 20 अक्टूबर तक दुबई और शारजाह में खेला जाएगा। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) आधिकारिक तौर पर मेजबान बना रहेगा।
'बीसीबी ने सभी रास्ते तलाशे'
आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने मंगलवार को कहा, ''बांग्लादेश के लिए महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी नहीं करना निराशाजनक है क्योंकि हम जानते हैं कि बीसीबी ने एक यादगार आयोजन की तैयारी की थी।'' उन्होंने कहा, ''मैं बीसीबी की टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने टूर्नामेंट को बांग्लादेश में आयोजित करने के लिए सभी रास्ते तलाशे लेकिन भाग लेने वाली कई टीमों की सरकारों की ट्रैवल एडवाइजरी के कारण यह संभव नहीं था। हालांकि, उनके होस्टिंग राइट्स बरकरार रहेंगे।''
यूएई में ICC का हेडक्वार्टर
एलार्डिस ने आगे कहा, ''मैं बीसीबी की ओर से मेजबानी करने के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं साथ ही श्रीलंका और जिम्बाब्वे का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने टूर्नमेंट की मेजबानी का ऑफर दिया। हम 2026 में दोनों देशों में ICC ग्लोबल इवेंट देखने के लिए उत्सुक हैं।" बता दें कि आईसीसी का हेडक्वार्टर यूएई में है। यूएई हाल के वर्षों में क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है, जिसने कई क्वालीफायर टूर्नामेंट के अलावा 2021 में ओमान के साथ आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की।
भारत को मिला था ऑफर
भारत को महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी का ऑफर मिला था लेकिन उसने ठुकरा दिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने कुछ दिन पहले कहा कि हमारे सामने वर्ल्ड कप की मेजबानी का प्रस्ताव रखा गया था। लेकिन मैंने साफ तौर पर मना कर दिया, हमारे यहां ये समय बरसात का है और उससे अहम है कि अगले साल हमें ही महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है। मैं किसी को भी गलत संदेश नहीं देना चाहता कि हम लगातार दो वर्ल्ड कप की मेजबानी करना चाहते हैं।
20 अगस्त थी डेडलाइन
बीसीसीआई के मेजबानी से पीछे हटने के बाद श्रीलंका और यूएई अहम विकल्प बचे थे। जिम्बाब्वे ने भी दिलचस्पी दिखाई। आईसीसी को मेजबानी पर 20 अगस्त तक फैसला लेना था। बंगलादेश इस समय सरकार विरोधी आंदोलनों के कारण हिंसा और सुरक्षा चुनौतियों से जूझ रहा है। हिंसा के दौरान बंगलादेश में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई। बड़े पैमाने पर हुई हिंसा और विरोध-प्रदर्शनों प्रधानमंत्री शेख हसीना को बांग्लादेश से भागना पड़ा। फिलहाल, बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार का प्रमुख हैं।
ये भी पढ़ें: रहमानुल्लाह गुरबाज को जरा सी चूक पड़ी भारी, अस्पताल में कराया गया भर्ती; आखिर कैसे खराब हुई हालत?
#