ICC को इंडिया vs पाकिस्तान मैच तब तक शेड्यूल नहीं करना चाहिए, जब तक...पूर्व दिग्गज ने दिया बयान

ICC को इंडिया vs पाकिस्तान मैच तब तक शेड्यूल नहीं करना चाहिए, जब तक...पूर्व दिग्गज ने दिया बयान

22 days ago | 5 Views

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी अगले एक-दो दिन में इस बात का ऐलान कर देगी कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 किस तरह खेली जाएगी। हालांकि, लगभग तय है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने कहा है कि आईसीसी को किसी भी टूर्नामेंट में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच को शेड्यूल नहीं करना चाहिए, जब तक कि इन दोनों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं शुरू होगी। जैसा पाकिस्तान के लिए आईसीसी करेगा, वैसा ही अगले टूर्नामेंट में भारत के साथ होना चाहिए और भारत में खेले जाने वाले टूर्नामेंट को भी हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करना चाहिए।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होना है। हालांकि, अभी तक ये आधिकारिक तौर पर तय नहीं है कि क्या पाकिस्तान में ही सारे मैच होंगे या फिर टीम इंडिया अपने मैच यूएई में खेलेगी। आईसीसी बोर्ड की एक मीटिंग हुई, जो करीब 15 मिनट चली, जिसमें पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने की बात कही, लेकिन आईसीसी के सामने कुछ शर्तें रख दीं। इस बीच अकमल ने टेलिकॉम एशिया स्पोर्ट से बात करते हुए कहा कि आईसीसी को इसका समस्या का परमानेंट सॉल्यूशन खोजना चाहिए।

अकमल ने कहा, "आईसीसी को कभी ना कभी तो फैसला लेना ही होगा और मुझे लगता है कि स्थायी समाधान खोजने का यही सही समय है। अगर इस चैंपियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाता है और भारत पाकिस्तान नहीं आता है, तो भारत में होने वाले सभी अन्य आईसीसी इवेंट में भी यही पैटर्न अपनाया जाना चाहिए और पाकिस्तान को भी भारत का दौरा नहीं करना चाहिए।"

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, "मेरी राय में, दूसरा समाधान यह है कि आईसीसी को भारत-पाकिस्तान मैचों को शेड्यूल तब तक नहीं करना चाहिए जब तक कि दोनों के बीच द्विपक्षीय सीरीज ना हो। एक बार जब वे एक-दूसरे के साथ खेलना शुरू कर देंगे, तभी हमें किसी मल्टीनेशन इवेंट में मैच खेलने चाहिए। मैं इस तरह के सिनेरियो को देखकर निराश हूं, लेकिन अब बहुत हो चुका। 2016 विश्व कप का एक मैच धर्मशाला से कोलकाता शिफ्ट होने के बावजूद पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया और फिर पाकिस्तान ने पिछले साल आपत्तियों के बावजूद अहमदाबाद में मैच खेला।"

अकमल ने आगे कहा, "पाकिस्तान को एक कड़ा फैसला लेना होगा और उस पर कायम रहना होगा। इससे पाकिस्तान की अच्छी छवि बनाने में मदद मिलेगी।" अकमल ने भारतीय टीम के पाकिस्तान का दौरा ना करने और उन्हें भारत में खेलने की इच्छा रखने की नीति को डबल स्टैंडर्ड बताया। अकमल ने कहा, "एक तरफ वे राजनीतिक मुद्दों पर पाकिस्तान में हमारे साथ नहीं खेलना चाहते हैं, लेकिन दूसरी तरफ वे अपने देश में हमारे साथ खेलते हैं और यह डबल स्टैंडर्ड है।"

ये भी पढ़ें: बिहार के गेंदबाज सुमन कुमार का जवाब नहीं, एक पारी में 10 विकेट और हैट्रिक लेकर रचा कीर्तिमान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# क्रिकेट     # इंग्लैंड    

trending

View More