ICC ने चुनी 2024 की ODI टीम ऑफ द ईयर, इस वजह से कोई भारतीय नहीं हुआ शामिल

ICC ने चुनी 2024 की ODI टीम ऑफ द ईयर, इस वजह से कोई भारतीय नहीं हुआ शामिल

2 months ago | 5 Views

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) अवॉर्ड्स 2024 के ऐलान से पहले आईसीसी ने साल 2024 की बेस्ट वनडे इंटरनेशनल टीम का ऐलान किया है। 2024 में वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन के आधार पर साल की बेस्ट टीम चुनी जाती है। इस बार की चुनी गई टीम में श्रीलंका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के क्रिकेटरों का बोलबाला है, जबकि ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीमों से एक भी क्रिकेटर इसमें जगह नहीं बना पाया है। साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था, इस वजह से ज्यादा वनडे इंटरनेशनल मैच खेले ही नहीं गए। भारत की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2024 में महज एक ही वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली थी, जिसमें उसे श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था। 

आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर

सैम अयूब (पाकिस्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान), पथुम निसांका (श्रीलंका), कुसल मेंडिस (श्रीलंका), चरित असलंका (श्रीलंका) शेरफने रदरफोर्ड (वेस्टइंडीज), अजमतुल्लाह ओमरजई (अफगानिस्तान), वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान), हारिस राउफ (पाकिस्तान), एएम गजनफर (अफगानिस्तान)

श्रीलंका के चार खिलाड़ी, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के तीन-तीन खिलाड़ी और एक खिलाड़ी वेस्टइंडीज से इन 11 की लिस्ट में चुना गया। टीम की कमान चरित असलंका को दी गई है। आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में इससे पहले भारत का दबदबा देखने को मिलता रहा है, लेकिन इस बार टीम इंडिया ने पूरे साल तीन ही मैच खेले।

आईसीसी इसी तरह से टेस्ट टीम ऑफ ईयर और टी20 टीम ऑफ द ईयर भी चुनेगा, जिसमें भारतीय क्रिकेटरों को जगह मिलने की पूरी उम्मीद होगी। आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर के साथ ही आईसीसी अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट भी शुरू हो गई है। 24-25 जनवरी को आईसीसी टीम ऑफ द ईयर, आईसीसी वनडे, टेस्ट, टी20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान होना है। इंडिविजुअल कैटेगरी के अवॉर्ड्स का ऐलान 25 जनवरी को शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में भी फुस हुए रोहित शर्मा, गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर हुए आउट; आबिद ने पकड़ा सुपरमैन कैच

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# टी20वर्ल्डकप     # पाकिस्तान     # अफगानिस्तान    

trending

View More