ICC ने अगले T20 World Cup को लेकर किया बड़ा ऐलान, जानिए कब, कहां और कितनी टीमों के साथ होगा टूर्नामेंट

ICC ने अगले T20 World Cup को लेकर किया बड़ा ऐलान, जानिए कब, कहां और कितनी टीमों के साथ होगा टूर्नामेंट

3 days ago | 5 Views

T20 World Cup 2024 का समापन इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका फाइनल मैच के साथ हुआ। भारतीय टीम दूसरी बार खिताब जीतने में सफल हुई। अब द्विपक्षीय सीरीजों की शुरुआत होगी, लेकिन इस बीच आईसीसी ने अगले टी20 विश्व कप को लेकर बड़ा ऐलान किया है। ये बात तो पहले से तय थी कि टी20 वर्ल्ड कप का अगला सीजन अब कहां खेला जाएगा, लेकिन कई और चीजें भी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपनी नई स्टोरी में बताई हैं। 

दरअसल, आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बिगुल फूंक दिया है। 20 टीमों के साथ जिस तरह टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सफल समापन हुआ, उसी तरह अगले टी20 विश्व कप में भी 20 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। 2024 के टी20 विश्व कप की मेजबानी संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज और यूएसए ने की, उसी तरह भारत और श्रीलंका 2026 के टी20 विश्व कप की संयुक्त मेजबानी करते नजर आएंगे। फरवरी और मार्च में ये टूर्नामेंट खेला जा सकता है।  

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का फॉर्मेट भी 2024 की तरह सेम रहेगा, जहां फाइनल समेत कुल 55 मैच खेले गए थे। इस बार भी 20 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी, जिनको चार ग्रुप्स में बांटा जाएगा। इसके बाद चारों ग्रुप्स की पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में रहने वाली दो टीमों को सुपर 8 में जगह मिलेगी। सुपर 8 में भी दो ग्रुप बनाए जाएंगे। सुपर 8 के दोनों ग्रुप से पॉइंट्स टेबल में शीर्ष 2 में रहने वाली टीमों को सेमीफाइनल में एंट्री मिलेगी और फिर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 

इन टीमों ने किया है T20 WC 2026 के लिए क्वॉलिफाई

मेजबान के तौर पर भारत और श्रीलंका ने 2026 के टी20 विश्व कप के लिए ऑटोमेटिक क्वॉलिफाई किया है। इसके अलावा टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में पहुंचने वाली आठों टीमें ऑटोमेटिक क्वॉलिफिकेशन मिला है। इनमें से भारत तो पहले ही मेजबान के तौर पर क्वॉलिफाई कर चुका है, जबकि ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, यूएसए और वेस्टइंडीज की टीम ने अगले विश्व कप के लिए सीधे क्वॉलिफाई किया है। 9वीं टीम श्रीलंका है, जो कि भारत के साथ मेजबान है। इसके अलावा आईसीसी ने 30 जून को कट-ऑफ रखा था कि जो भी टीम इस तारीख तक आईसीसी T20 रैंकिंग में टॉप 10 में रहेगी, उसे सीधे टी20 विश्व कप 2026 में खेलने का मौका मिलेगा। 

चूंकि टॉप 10 में भारत और श्रीलंका की टीम भी शामिल है और यूएसए ने सुपर 8 में पहुंचकर टूर्नामेंट के लिए ऑटोमेटिक क्वॉलिफाई कर लिया है तो ऐसे में टॉप 11 टीमों को टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्वॉलिफाई करने का मौका मिला है। इसी वजह से न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड को सीधे एंट्री मिल गई है, क्योंकि टी20 विश्व कप 2024 से सुपर 8 की 8 टीमें और रैंकिंग के आधार पर 4 टीमें क्वॉलिफाई करने वाली थीं। 30 जून 2024 को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड की रैंकिंग 6 थी, पाकिस्तान की रैंकिंग 7 है और आयरलैंड की रैंकिंग 11 है।  

इस तरह 12 टीमों को सीधे टी20 विश्व कप 2026 का टिकट मिला है, जबकि 8 टीमें रीजनल क्वॉलिफायर्स के जरिए टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्वॉलिफाई करेंगी। अफ्रीका, एशिया और यूरोप के रीजन से दो-दो टीमों को क्वॉलिफाई करने का मौका मिलेगा, जबकि एक-एक टीम अमेरिकन रीजन और एशिया पेसेपिक रीजन से क्वॉलिफाई करेगी। इस तरह कुल 20 टीमें टूर्नामेंट खेलती नजर आएंगी। बता दें कि नेपाल, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड, पापुआ न्यू गिनी, जिम्बाब्वे, ओमान, कनाडा, युगांडा और नामीबिया की टीम 2024 के टी20 विश्व कप में खेली थीं। अगर इन टीमों को 2026 के टूर्नामेंट में खेलना है तो फिर से क्वॉलिफायर्स जीतने होंगे। 

ये भी पढ़ेंः happy birthday harbhajan singh: 2 बार के चैंपियन हैं भज्जी, विश्व रिकॉर्ड भी उनके नाम...किए हैं कई कारनामे

#     

trending

View More