Champions Trophy 2025 के लिए ICC ने तलाशी विंडो, इस दिन खेला जा सकता है फाइनल

Champions Trophy 2025 के लिए ICC ने तलाशी विंडो, इस दिन खेला जा सकता है फाइनल

3 months ago | 23 Views

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए विंडो की पहचान कर ली है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान की मेजबानी में ये टूर्नामेंट फरवरी और मार्च के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान में जल्द इसके लिए तैयारी शुरू हो जाएगी, क्योंकि क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से हो सकती है और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जा सकता है। 

आईसीसी और कई देशों की एक छोटी सी मीटिंग में इस 8 टीमों वाले टूर्नामेंट के लिए 19 दिन की विंडो सामने आई है। 2017 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन होना है। पिछली बार फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी। उस खिताबी मैच में पाकिस्तान को जीत मिली थी। हालांकि, अभी सिर्फ विंडो की ही पहचान की गई है, लेकिन मैचों को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि शुरू में यह सोचा गया था कि टूर्नामेंट शुक्रवार को शुरू होगा और रविवार को समाप्त होगा। हालांकि, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जो विंडो सामने आई है, उसके मुताबिक टूर्नामेंट की शुरुआत बुधवार (19 फरवरी) से होगी। हालांकि, फाइनल रविवार को ही खेला जाएगा, जो 9 मार्च को है। 2017 के संस्करण की बात करें तो उसके लिए 18 दिन की समय-सीमा थी, जिसमें टूर्नामेंट गुरुवार (1 जून) से शुरू होकर रविवार (18 जून) को समाप्त हुआ था। 

चैंपियंस ट्रॉफी की संभावित तिथियां जाहिर तौर पर सदस्य बोर्डों के साथ साझा की गई हैं, ताकि वे अपने लीग कार्यक्रमों को उसी के अनुसार समायोजित कर सकें। ILT20 ने घोषणा की थी कि इसका तीसरा संस्करण 11 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा, लगभग उसी समय जब SA20 अपना तीसरा सत्र आयोजित करेगा। एसए 20 का तीसरा सीजन 9 जनवरी से शुरू होगा और 8 फरवरी तक चलेगा। ऐसे में ये दो लीग मेगा इवेंट से नहीं टकराएंगी। 

हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे या नहीं, क्योंकि भारत में मोदी सरकार के सत्ता में लौटने के साथ पाकिस्तान के प्रति मौजूदा नीति जारी रहने की उम्मीद है। ऐसे में पाकिस्तान को एशिया कप 2023 की तरह हाइब्रिड मॉडल पर इस टूर्नामेंट को आयोजित करने के लिए मजबूर ना होना पड़े। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक बयान बीसीसीआई, पीसीबी या आईसीसी की ओर से नहीं आया है। 

ये भी पढ़ें: new york weather report: क्या india vs pakistan match में बारिश बनेगी विलेन? जानिए क्या है वेदर रिपोर्ट 

trending

View More