BGT की पिचों को लेकर ICC ने सुनाया फैसला, पांच में से एक ने किया बेहद हैरान; गावस्कर की बात में था दम

BGT की पिचों को लेकर ICC ने सुनाया फैसला, पांच में से एक ने किया बेहद हैरान; गावस्कर की बात में था दम

17 hours ago | 5 Views

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) समाप्त होने के बाद पिच को लेकर अपना फैसला सुनाया है। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम की है। ब्रिस्बेन में खेला गया मैच ड्रॉ रहा था। आईसीसी ने सीरीज की चार पिचों को बेहतरीन करार दिया यानी 'वैरी गुड' रेटिंग दी। वहीं, आईसीसी को एक पिच ने बेहद हैरान किया, जिससे वो ज्यादा खुश नहीं। आईसीसी ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) की पिच को संतोषजनक माना। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सिडनी पिच की आलोचना की थी। गावस्कर ने कहा कि यह आदर्श पिच नहीं थी। हालांकि, भारत के कोच गौतम गंभीर ने इसे ‘मसालेदार’ और टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा बताया था।

बीजीटी का पांचवां और आखिरी मैच सिडनी में खेला गया था, जो तीन दिनों में खत्म हो गया। दोनों टीमें यहां बल्लेबाजी में संघर्ष करती हुई नजर आई थीं। आईसीसी ने बुधवार को पर्थ के आप्टस स्टेडियम की पिच, एडीलेड ओवल, ब्रिसबेन में गाबा की पिच और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच को बेहतरीन रेटिंग दी। सिडनी की पिच को 'संतोषजनक' रेटिंग मिली, जो आईसीसी के पैमाने पर दूसरी सबसे ऊंची रेटिंग है। सिडनी की पिच इस बार गेंदबाजों की मददगार थी। आईसीसी ने साल 2023 में अपने पिच रेटिंग सिस्टम में बदलाव किया किया था और इसे छह श्रेणियों से घटाकर चार कर दिया। आईसीसी की पिच को लेकर चार कैटेगरी- वैरी गुड, संतोषजनक, असंतोषजनक और अनफिट हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट परिचालन प्रमुख पीटर रोच ने कहा, ‘‘हम हमेशा कोशिश करते हैं कि ऐसी पिचें तैयार करें जो उस मैदान की खूबी बताती हो और आस्ट्रेलियाई क्रिकेट में ऐसा ही होता आया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसी पिचें नहीं तैयार करते जो मेजबान टीम के अनुकूल हो या हमारी मदद करे । हम चाहते हैं कि बल्ले और गेंद के बीच अच्छी स्पर्धा हो और नतीजा निकले । तैयारियों पर मौसम का असर पड़ा और हमें पता है कि सबसे कुशल क्यूरेटर भी विपरीत मौसम से प्रभावित होते।’’ बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत से 10 साल बाद बीजीटी सीरीज जीती है। ऑस्ट्रेलिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री कर चुका है। ऑस्ट्रेलिया की फाइनल में साउथ अफ्रीका से टक्कर होगी, जो जून में लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:बुमराह को टेस्ट कैप्टेंसी से दूर रखना चाहते हैं मोहम्मद कैफ, इन दो बल्लेबाजों का नाम किया आगे

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# गौतमगंभीर     # क्रिकेट    

trending

View More