ICC महिला T20 विश्व कप 2024: सुजी बेट्स ने रचा इतिहास, मिताली राज के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा!

ICC महिला T20 विश्व कप 2024: सुजी बेट्स ने रचा इतिहास, मिताली राज के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा!

2 months ago | 5 Views

इस मैच में न्यूजीलैंड टीम की अनुभवी खिलाड़ी सुजी बेट्स ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज को पीछे छोड़ दिया है. वह अब महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।

मिताली राज रह गईं पीछे!

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में सूजी बेट्स सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गईं. उन्होंने अपने करियर में कुल 334 मैच खेले हैं. उन्होंने वनडे में 163 मैच खेले हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 171 मैच खेले हैं. मिताली राज की बात करें तो उन्होंने महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 333 मैचों में हिस्सा लिया है. उन्होंने अपने करियर में 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी20 मैच खेले हैं. सूजी बेट्स ने वनडे करियर में 5718 रन बनाए हैं. इसके अलावा टी20 में उन्होंने 4552 रन बनाए हैं. उन्होंने वनडे में 78 और टी20 में 59 विकेट भी लिए हैं.

महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाली खिलाड़ी

334 सुजी बेट्स

333 मिताली राज

322 एलिसे पेरी

316 हरमनप्रीत कौर

309 चार्लोट एडवर्ड्स

दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीता!

फाइनल मुकाबले की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दोनों टीमों ने आज तक टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है. ऐसे में आज फैंस को नया चैंपियन भी मिल जाएगा.

प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, क्लो ट्रायॉन, मारिजाने कप्प, सुने लुस, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका।

न्यूजीलैंड: सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (सी), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास।

ये भी पढ़ें: BAN vs SA: कगीसो रबाडा ने मचाई तबाही, टेस्ट क्रिकेट में तोड़ा वकार यूनिस का वर्ल्ड रिकॉर्ड

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# India     # NewZealand     # MithaliRaj    

trending

View More