ICC T20I Rankings: हार्दिक फिर बने नंबर-1 ऑलराउंडर, सूर्या-बाबर को पछाड़कर टॉप-3 में तिलक, सैमसन की आई मौज

ICC T20I Rankings: हार्दिक फिर बने नंबर-1 ऑलराउंडर, सूर्या-बाबर को पछाड़कर टॉप-3 में तिलक, सैमसन की आई मौज

3 hours ago | 5 Views

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को टी20 प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज के बाद फायदा मिला है। हार्दिक एक बार फिर नंबर-1 टी20 ऑलराउंडर बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पीछे छोड़कर बादशहात हासिल की है। हार्दिक के फिलहाल 244 रेटिंग अंक हैं। लिविंगस्टोन 230 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं। ऐरी (230) दूसरे पायदान पर हैं। हार्दिक ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध दूसरे टी20 में नाबाद 39 रन की पारी खेली थी। उन्होंने सीरीज में दो विकेट निकाले। भारत ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया।

तिलक वर्मा ने सूर्या-बाबर को पछाड़ा

बता दें कि हार्दिक ने दूसरी बार टी20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल किया है। उन्होंने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अंत में शीर्ष स्थान हासिल किया था। लेटेस्ट रैंकिंग अपडेट में हार्दिक ही बड़ी छलांग लगाने वाले अकेले भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं। बल्लेबाजों की सूची में युवा क्रिकेटर तिलक वर्मा को तगड़ा लाभ मिला है। उन्होंने 69 पायदान ऊपर चढ़कर टॉप-10 में एंट्री कर ली है। वह कप्तान सूर्यकुमार यादव और बाबर आजम को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। तिलक के खाते में 806 रेटिंग अंक हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और चौथे टी20 में नाबाद शतकीय पारी खेली थी। तिलक ने 280 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता।

'शतकवीर' संजू सैमसन की आई मौज

सूर्या को एक पायदान का नुकसान झेलना पड़ा है। वह 788 अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं। बाबर पांचवें नंबर पर हैं। उनके 742 अंक हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन की भी मौज आ गई है। वह 17 स्थान की छलांग लगाकर 22वें पर पहुंच गए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले और चौथे मैच में शतक जड़ा था। वहीं, साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स (तीन पायदान ऊपर 23वें) और हेनरिक क्लासेन (छह स्थान चढ़कर 59वें ) ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस (तीन पायदान ऊपर 12वें), वेस्टइंडीज के शाई होप (16 स्थान चढ़कर 21वें), ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस (10 पायदान ऊपर 45वें) को भी लाभ मिला है। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड (855) टॉप पर कायम हैं।

9वें पायदान पर पहुंचे गेंदबाज अर्शदीप

टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में भी फेरबदल हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एडम जाम्पा (693) और नाथन एलिस (628) क्रमश: तीसरे और 11वें नंबर पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में तीन मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ किया। भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (656) तीन पायदान चढ़कर नौवें स्थान पर चले गए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने प्रदर्शन के दम पर उन्होंने अपने करियर की नई सर्वोच्च रेटिंग हासिल की है। अर्शदीप ने साउथ अफ्रीका के सामने आठ विकेट झटके। टॉप-10 में भारत के दो गेंदबाज हैं। स्पिन रवि बिश्नोई (666) आठवें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद (701) शीर्ष पर बरकरार हैं। उनके बाद वानिंदु हसरंगा (696) हैं।

ये भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी के शेड्यूल से नाखुश हुए रिकी पोंटिंग, कहा- मेरे और लैंगर के लिए सबसे खराब स्थिति

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# टी20     # भारत     # पाकिस्तान    

trending

View More