ICC T20 World Cup 2024: भर्राई आवाज, आंखें भरी हुईं... यहां सुने राहुल द्रविड़ की FULL फेयरवेल स्पीच

ICC T20 World Cup 2024: भर्राई आवाज, आंखें भरी हुईं... यहां सुने राहुल द्रविड़ की FULL फेयरवेल स्पीच

2 months ago | 15 Views

राहुल द्रविड़... भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा नाम, जिसने खिलाड़ी के तौर पर और फिर कोच के तौर पर इंडियन क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है। राहुल द्रविड़ ने अंडर-19 टीम की भी कोचिंग की है और कुछ दमदार खिलाड़ी तैयार किए, इसके अलावा वो टीम इंडिया के हेड कोच रहे और उनके कार्यकाल में टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता। 2023 में टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला, वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला, लेकिन दोनों बार उसे उप-विजेता होकर संतोष करना पड़ा। द्रविड़ 2023 वर्ल्ड कप के बाद अपना पद छोड़ना चाहते थे, लेकिन रोहित शर्मा ने उन्हें ऐसा करने से रोका। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के साथ-साथ राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो गया। बीसीसीआई टीवी पर राहुल द्रविड़ की पूरी फेयरस्पीच शेयर की गई है और इसे हर किसी को सुनना चाहिए।

बीसीसीआई टीवी पर राहुल द्रविड़ ने अपनी फेयरवेल स्पीच में कहा, 'मैं आप सभी पर इससे ज्यादा गर्वान्वित नहीं महसूस कर सकता, जिस तरह से आप सबने वापसी की, जिस तरह से आप लड़े, जिस तरह से आपने एक टीम के तौर पर काम किया। जिस तरह से आपने मैचों को पलटा, पिछले कुछ सालों में हमें निराशा मिली है, हम ट्रॉफी के करीब आए, लेकिन हम लाइन क्रॉस नहीं कर पाए थे। लेकिन इस बार तुम लड़कों ने जो किया, आप सबने मिलकर जो किया, सपोर्ट स्टाफ ने जो किया... हमने जो कड़ी मेहनत की, जो त्याग किए, मुझे लगता है पूरे देश का हर एक शख्स आप लोगों की इस सफलता से गर्वान्वित है। जो आप लोगों ने हासिल किया, उसके आप हकदार थे। मुझे लगता है कि हर एक शख्स ने सैक्रिफाइस किया है, आप लोगों का परिवार साथ था, सब इसका लुत्फ उठा रहे थे। कुछ खिलाड़ियों का परिवार यहां साथ नहीं है, लेकिन सबने इस जीत का पूरा लुत्फ उठाया। आप उन लोगों के बारे में सोचिए जो आपके बचपन से आपके लिए त्याग कर रहे हैं, कि आप आज यहां इस तरह से इस ड्रेसिंग रूम में खड़े हो सकें। आपके पैरेंट्स, आपकी पत्नी, आपके बच्चे, आपके भाई, आपके कोच इन सबने आपके लिए कितने त्याग किए हैं और आपके लिए कितनी कड़ी मेहनत की है कि आज आप इस उपलब्धि का जश्न मना सकें।'  

राहुल द्रविड़ ने कहा, 'आप सभी के साथ इस पल का हिस्सा होना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है, मैं इतना ही कह सकता हूं कि आप सभी का शुक्रिया... मेरे पास शब्द कम पड़ रहे हैं, ऐसा मेरे साथ होता नहीं है, लेकिन आज हो रहा है। मेरे लिए इस दिन का हिस्सा होना बहुत बड़ी बात है और इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। आप सभी ने जो मुझे सम्मान दिया, जो काइंडनेस दिखाई, एक-एक को उसके लिए शुक्रिया। मेरा कोचिंग स्टाफ, मेरा सपोर्ट स्टाफ सभी को तहे दिल से शुक्रिया।' इस स्पीच के दौरान राहुल द्रविड़ ने बताया कि किस तरह से रोहित शर्मा ने उन्हें मनाया था कि वो वर्ल्ड कप 2023 के बाद अपना पद ना छोड़ें और टीम के हेड कोच बने रहें।

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा,' 'मुझे लगता है कि ये पल तुम सबका है, याद रखना ये किसी एक की वजह से नहीं हुआ है, ये टीम के बारे में है। हम एक टीम के तौर पर जीते हैं, हमने जो पिछले एक महीने में एक टीम के तौर पर किया है, यह उसका फल है। ये किसी एक के बारे में नहीं है, पूरी टीम की बात है। पार्टी करते हैं और इसका जश्न मनाते हैं।'

ये भी पढ़ें: ind vs zim: जिम्बाब्वे दौरे के लिए बदली भारतीय टीम, सैमसन-शिवम और यशस्वी बाहर; जितेश समेत इनकी चमकी किस्मत

#     

trending

View More