ICC T20 World Cup 2024 Full List of Commentators: 20 टीमें, 55 मैच और 40 कॉमेंटेटर्स... टी20 वर्ल्ड कप में इन दिग्गजों के हाथ में होगा माइक

ICC T20 World Cup 2024 Full List of Commentators: 20 टीमें, 55 मैच और 40 कॉमेंटेटर्स... टी20 वर्ल्ड कप में इन दिग्गजों के हाथ में होगा माइक

3 months ago | 24 Views

ICC T20 World Cup 2024 Full List of Commentators : टी20 विश्व कप 2024 को शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। अगले सप्ताह से शुरू होने जा रहे टूर्नामेंट के लिए ज्यादातर टीमों ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने शुक्रवार को पुरुषों के टी20 विश्व कप 2024 के कमेंट्री पैनल की घोषणा कर दी है। एक बार फिर कमेंट्री बॉक्स से प्रशंसकों को पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों की आवाज सुनाई देगी। वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाला आगामी विश्व कप 1 जून से लेकर लेकर 29 जून तक खेला जाएगा।

आईसीसी ने आगामी टूर्नामेंट के लिए स्टार सुसज्जित कमेंट्री पैनल की घोषणा की, जिसमें क्रिकेट और प्रसारण के कुछ बड़े नाम जैसे पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री और महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर शामिल हैं। टी20 विश्व कप दो से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले दिनेश कार्तिक को भी कमेंटरी पैनल में चुना गया है।

मुख्य कमेंटेटरों में शास्त्री, नासिर हुसैन, इयान स्मिथ, मेल जोंस, हर्षा भोगले और इयान बिशप शामिल हैं। आधुनिक खेल की जानकारी देने के लिए पूर्व पुरुष और महिला टी20 विश्व कप चैम्पियन जैसे कार्तिक, इबोनी रेनफोर्ड ब्रेंट, सैमुअल बद्री, कार्लोस ब्रेथवेट, स्टीव स्मिथ, आरोन फिंच और लिसा स्थालेकर शामिल हैं। पूर्व वनडे विश्व कप विजेता रिकी पोंटिंग, गावस्कर, मैथ्यू हेडन, रमीज राजा, इयोन मोर्गन, टॉम मूडी और वसीम अकरम भी अपना आकलन करेंगे। 

T20 WC टीम को लेकर पाकिस्तान में मचा बवाल, पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने लगाई रोक!, जानिए पूरा मामला

विश्व कप कमेंट्री में डेब्यू करने वालों में अमेरिकी कमेंटेटर जेम्स ओ ब्रायन शामिल हैं। कमेंट्री टीम के बड़े नामों में डेल स्टेन, ग्रीम स्मिथ, माइकल एथरटन, वकार यूनिस, सिमोन डोउल, शॉन पोलाक और कैटी मार्टिन के साथ प्रसारण में मशहूर क्रिकेटर एमपुमेलेलो एमबांग्वा, नटाली जर्मानोस, डैनी मोरिसन, अलीसन मिचेल, एलन विल्किन्स, ब्रायन मुर्गाट्रोयड, माइक हेसमैन, इयान वार्ड, अथर अली खान, रसेल अर्नाल्ड, नियाल ओ ब्रायन, कासा नायडू और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन गंगा मौजूद हैं। 

 ये भी पढ़ें: ipl 2024 से एग्जिट के बाद विराट कोहली का संदेश, rcb फैन्स के लिए इंस्टाग्राम पर लिखी यह बात

trending

View More