
ICC T20 Rankings: वरुण चक्रवर्ती ने लगाई 25 पायदानों की छलांग, तिलक वर्मा बन सकते हैं नंबर वन बल्लेबाज
3 months ago | 5 Views
ICC T20 Rankings में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 25 पायदानों की छलांग लगाई है, जबकि तिलक वर्मा नंबर वन बल्लेबाज बनने के करीब पहुंच गए हैं। वहीं, गेंदबाजी में आदिल रशीद का कमाल देखने को मिला है, जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। टी20 रैंकिंग में बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नंबर वन की कुर्सी पर विराजमान हैं।
तिलक वर्मा की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में कमाल की बल्लेबाजी की थी। हालांकि, तीसरे मैच में उनका बल्ला ज्यादा नहीं चला, लेकिन फिर भी वे नंबर दो पर पहुंच गए हैं, जहां पहले फिल साल्ट थे। तिलक वर्मा के खाते में इस समय 832 रेटिंग पॉइंट हैं। ट्रेविस हेड 855 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर हैं। अगर तिलक वर्मा आखिरी दो मैचों में बड़ी पारियां खेलते हैं तो नंबर वन बल्लेबाज बन सकते हैं।
वरुण चक्रवर्ती की बात करें तो वे इस सीरीज से पहले टॉप 10 तो छोड़िए टॉप 20 में भी शामिल नहीं थे, लेकिन अब तीन मैचों में 10 विकेट लेकर वे सीधे टॉप 5 में एंट्री करने में सफल हुए हैं। आदिल रशीद नंबर वन गेंदबाज इस फॉर्मेट में बन गए हैं। उन्होंने अकील हुसैन को पीछे छोड़ा है। अक्षर पटेल को भी पांच पायदानों का फायदा हुआ है, लेकिन वे अभी भी टॉप 10 से बाहर हैं। हालांकि, जोफ्रा आर्चर 13 पायदानों की छलांग लगाकर टॉप 10 में पहुंच गए हैं।
पाकिस्तान के नोमान अली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 9वें से 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि साजिद खान को सिर्फ दो पायदानों का फायदा हुआ है। वे 23वें से 21वें स्थान पर पहुंचे हैं। वेस्टइंडीज के जोमेल वॉरिकन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 पायदानों की छलांग लगाई है, लेकिन वे अभी भी 25वें पायदान पर हैं। इससे पहले वे 41वें पायदान पर विराजमान थे।
ये भी पढ़ें: डेब्यू मैच में ही ऑस्ट्रेलिया के इन सितारों ने चमक बिखेरी, जोश इंग्लिस ने ठोका शतक
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!