ICC Rankings: रूट ने एक हफ्ते में ब्रूक से छीनी टेस्ट की बादशाहत, अकील बने नए नंबर वन टी20 गेंदबाज
3 hours ago | 5 Views
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को टेस्ट और टी20 प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर जो रूट फिर से नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने एक हफ्ते में हमवतन हैरी ब्रूक से बादशाहत छीन ली। रूट के खाते में फिलहाल 895 रेटिंग अंक हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड वर्सेस न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट में 54 और 32 रन की पारी खेली थी। वहीं, ब्रूक का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा। उन्होंने मैच में महज एक रन बनाया। उनका पहली पारी में खाता नहीं खुला था। ब्रूक 876 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। उन्हें 22 अंकों का नुकसान हुआ।
टॉप-10 में भारत के दो बल्लेबाज
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने तीसरे टेस्ट में शानदार शतक (156) जमाया था और न्यूजीलैंड ने 434 रनों से विशाल जीत दर्ज की। विलियमसन 33वीं टेस्ट सेंचुरी ठोकने के बाद रूट से 28 रेटिंग अंक पीछे हैं। उनके 867 अंक हैं। टॉप-10 में भारत के दो बल्लेबाज हैं। यशस्वी जायसवाल (811) चौथे और ऋषभ पंत (724) नौवें नंबर पर हैं। भारत के खिलाफ गाबा टेस्ट में सेंचुरी मारने वाले ट्रैविस हेड (781) पांचवें नंबर पर हैं। भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (661) 20वें और कप्तान रोहित शर्मा (595) 30वें स्थान पर मौजूद हैं।
अकील बने नंबर वन टी20 बॉलर
वेस्टइंटीज के स्पिनर अकील हुसैन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के नए नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। उनके 707 अंक हो गए हैं। वह इंग्लैंड के आदिल रशीद को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचे हैं। रशीद के खाते में 701 अंक हैं और अब दूसरे नंबर पर हैं। अकील ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में 13 रन देकर 2 विकेट चटाकए थे। हालांकि, वेस्टइंडीज को बांग्लादेश के हाथों 7 रन से हार का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (696) तीसरे और ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा (694) चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। टी20 गेंदबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में अर्शदीप सिंह एकमात्र भारतीय हैं। वह 657 अंकों के साथ आठवें पायदान पर हैं।
ये भी पढ़ें: BGT ने आर अश्विन के करियर पर भी लगाया पूर्ण विराम, सहवाग, धोनी और गांगुली समेत 6 दिग्गज भी झेल चुके हैं ये दंश
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# यशस्वी जायसवाल # क्रिकेट