ICC Mens T20 World Cup 2024 Points Table- वेस्टइंडीज ने बढ़ाई इंग्लैंड की टेंशन, सेमीफाइनल की रेस हुई रोमांचक; ये टीम हुई बाहर

ICC Mens T20 World Cup 2024 Points Table- वेस्टइंडीज ने बढ़ाई इंग्लैंड की टेंशन, सेमीफाइनल की रेस हुई रोमांचक; ये टीम हुई बाहर

3 months ago | 24 Views

ICC Mens T20 World Cup 2024 Points Table Latest Update- वेस्टइंडीज ने यूएसए पर 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की रेस में रोमांच का तड़का लगा दिया है। इस जीत से उन्होंने ना सिर्फ 2 अंक अर्जित किए हैं, बल्कि अपने नेट रन रेट में भी तगड़ा इजाफा किया है। यूएसए को रौंदने के बाद वेस्टइंडीज 2 अंक और +1.814 के नेट रन रेट के साथ ग्रुप-2 की पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। इस ग्रुप में शामिल साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के मुकाबले वेस्टइंडीज का नेट रन रेट काफी अधिक है। वहीं लगातार दो मैच हारने के बाद यूएसए सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी है। 

T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल की रेस से USA बाहर, वेस्टइंडीज ने खुद को रखा टूर्नामेंट में जीवित

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड सेमीफाइनल समीकरण

वेस्टइंडीज का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका से है जो अभी तक टूर्नामेंट में अपराजेय रही है। अगर मेजबान टीम उन्हें हराने में कामयाब रहती है तो उनकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें काफी बढ़ जाएगी। दरअसल, उनका नेट रन रेट इस समय काफी बेहतर है। वेस्टइंडीज की इस जीत से उनके चार अंक हो जाएंगे और अफ्रीकी टीम भी इतने ही अंकों पर अटक जाएगी। ऐसे में नेट रन रेट के आधार पर टीम को सेमीफाइनल का टिकट मिल सकता है।

India vs Bangladesh Weather Update-  एंटीगुआ में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, क्या बारिश डालेगी इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच में खलल?

वहीं बात इंग्लैंड की करें तो उनका अगला मुकाबला यूएसए के खिलाफ है। इंग्लिश टीम की नजरें अमेरिका पर बड़ी जीत दर्ज नेट रन रेट बढ़ाने पर होगी। अगर वेस्टइंडीज साउथ अफ्रीका को और इंग्लैंड यूएसए को हराने में कामयाब रहता है तो SA, WI और ENG तीनों टीमों के 4-4 अंक होंगे। ऐसे में सेमीफाइनल के दो टिकट नेट रन रेट के आधार पर ही मिलेंगे।

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल ग्रुप-2

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
साउथ अफ्रीका 2 2 0 0 0 4 +0.625
वेस्टइंडीज 2 1 1 0 0 2 +1.814
इंग्लैंड 2 1 1 0 0 2 +0.412
यूएसए 2 0 2 0 0 0 -2.908

वहीं बात ग्रुप-1 की करें तो, आज भारत और बांग्लादेश का मुकाबला है। रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड की नजरें इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल की ओर एक और कदम बढ़ाने पर होगी। वहीं टूर्नामेंट में जीवित रहने के लिए बांग्लादेश को हर हाल में यह मैच जीतना जरूरी है।

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल ग्रुप-1

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
भारत 1 1 0 0 0 2 +2.350
ऑस्ट्रेलिया 1 1 0 0 0 2 +1.824
बांग्लादेश 1 0 1 0 0 0 -1.824
अफगानिस्तान 1 0 1 0 0 0 -2.350

ये भी पढ़ें: india vs bangladesh weather update-  एंटीगुआ में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, क्या बारिश डालेगी इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच में खलल?

#     

trending

View More