
काश मैं ऐसा कर पाता...चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रेयस अय्यर के मन में रह गया एक मलाल
2 months ago | 5 Views
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। भारत टूर्नामेंट में 20 फरवरी को बांग्लादेश के विरुद्ध अपने अभियान की शुरुआत करेगा। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के मन में एक मलाल रह गया। दरअसल, वह बुधवार को इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरे वनडे में शतक जड़ने से चूक गए। उन्होंने कहा कि काश में सेंचुरी जड़ पाता। अय्यर ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 64 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल हैं।
अय्यर ने शुभमन गिल (112) के साथ तीसरे विकेट के लिए 104 और केएल राहुल (40) के संग चौथे विकेट के लिए 33 रनों की पार्टनरशिप की। भारत ने 356 का स्कोर बनाने के बाद इंग्लैंड को 142 रनों से रौंदा। भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ किया। अहमदाबाद वनडे के बाद अय्यर ने कहा कि यह सीसीज जीतकर भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लय मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘’ड्रेसिंग रूम में जोश है, बहुत अधिक ऊर्जा है, हर कोई शानदार फॉर्म में है, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लय में हैं।''
उन्होंने कहा, ''आप तीनों मैच में देख सकते हैं कि कैसे प्रत्येक व्यक्ति ने टीम के लिए जिम्मेदारी उठाई। सही समय पर अहम रन और विकेट लेना महत्वपूर्ण था। हमने इस पर बहुत काम किया है।'' अय्यर ने आगे कहा, ‘‘काश मैं शतक बना पाता। पहले मैच में मैं अपनी टीम को लय देना चाहता था। मैंने हर गेंद को उसकी योग्यता के अनुसार खेला। दूसरे मैच में मैं रन आउट हो गया। लेकिन आज मुझे शुभमन और विराट से मिले अच्छे मंच के बाद खेलने का मौका मिला।'' विराट कोहली (52) ने गिल के संग दूसरे विकेट के लिए 116 रन जोड़े।
बता दें कि अय्यर का पूरी सीरीज में बल्ला बोला। उन्होंने तीन मैचों में 60.33 की औसत से 181 रन बन बटोरे। उन्होंने पहले वनडे में 59 जबकि दूसरे मुकाबले में 44 रनों की पारी खेली थी। अय्यर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे प्लेयर रहे। उनसे आगे गिल हैं, जिन्होंने 86.33 की औसत से 259 रन जुटाए। गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। उन्होंने पहले और तीसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी जीता।
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ने 7वां वनडे शतक ठोककर मचाया कदर, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर; धवन-अमला छूटे पीछे
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# श्रेयस अय्यर # आईपीएल 2025