अपने पोते-पोतियों को बताऊंगा कि… जसप्रीत बुमराह की तारीफ में ट्रैविस हेड खोलकर रख दिया दिल
20 days ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलियाई बैटर ट्रैविस हेड, जिनसे दुनिया के तमाम दिग्गज गेंदबाज खौफ खाते हैं, उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ में अपना दिल खोलकर रख दिया। हेड को लगता है कि जसप्रीत बुमराह इस गेम के महानतम तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में जाने जाएंगे और उन्होंने कहा कि वह बड़े गर्व से अपने पोते-पोतियों को भारतीय तेज गेंदबाज का सामना करने की कठिन चुनौती के बारे में बताएंगे। बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया जिससे भारत यह मैच 295 रन से जीतने में सफल रहा। दोनों पारियों को मिलाकर बुमराह ने आठ विकेट लिए थे, जिसमें पहली पारी में फाइव विकेट हॉल शामिल है।
हेड ने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह को शायद क्रिकेट खेलने वाले सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में जाना जाएगा। अभी हम यह पता लगा रहे हैं कि वह हमारे लिए कितना चुनौती पूर्ण हो सकता है। उसके खिलाफ खेलना अच्छा है।’ उन्होंने कहा, ‘जब मैं भविष्य में अपने करियर पर नजर डालूंगा तो बड़े गर्व से अपने पोते-पोतियों को बताऊंगा कि मैंने उनका सामना किया था। इसलिए उनके खिलाफ खेलना बुरा नहीं है। उम्मीद है मुझे आगे भी उनके खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा लेकिन उनका सामना करना चुनौती पूर्ण है।’
हेड पर्थ में अर्धशतक बनाने वाले इकलौते ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज थे। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन मिडिल ऑर्डर के इस विस्फोटक बल्लेबाज को यकीन है कि उनके साथी खिलाड़ियों को टिप्स के लिए उनसे कॉन्टैक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा, ‘यह निश्चित है कि वे मुझसे बल्लेबाजी के टिप्स नहीं लेंगे। हर खिलाड़ी का खेलने काअपना तरीका होता है।’ दोनों टीमें अब शुक्रवार से एडिलेड में उसी वेन्यू पर पिंक बॉल टेस्ट खेलेंगी जहां भारत 2020 में 36 रन पर आउट हो गया था।
ये भी पढ़ें: उसने मुझसे कहा कि...कोहली का दीवाना निकला ऑस्ट्रेलियाई PM का पर्सनल डॉक्टर, कर बैठा ये डिमांड
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बॉर्डरगावस्करट्रॉफी # जसप्रीतबुमराह # उस्मानख्वाजा