मैं उससे आगे नहीं सोचूंगा...ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर रोहित का दमदार वादा, सबसे बड़ी टेंशन भी बताई

मैं उससे आगे नहीं सोचूंगा...ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर रोहित का दमदार वादा, सबसे बड़ी टेंशन भी बताई

2 days ago | 5 Views

कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद स्वीकार किया कि स्टार बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन निश्चित रूप से भारत के लिए चिंता का विषय है लेकिन वादा किया कि टीम ऑस्ट्रेलिया में कुछ खास करने की कोशिश करेगी। न्यूजीलैंड ने सीरीज में मेजबान भारत को 3-0 से हरा दिया। रोहित (91) और विराट कोहली (93) तीन टेस्ट मैचों में 200 से कम रन बना पाए जो भारत की हार का प्रमुख कारण था। रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह चिंता का विषय है। अगर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, तो यह चिंता का विषय है।’’

'जो हासिल नहीं कर पाए, उसे कैसे सुधारें'

उन्होंने कहा, ‘‘जो हो गया, सो हो गया। एक खिलाड़ी के तौर पर, एक कप्तान के तौर पर, एक टीम के तौर पर, हम सभी को आगे के बारे में देखना होगा। हमें देखना होगा कि हम यहां जो हासिल नहीं कर पाए, उसे कैसे सुधार सकते हैं। हमारे पास ऑस्ट्रेलिया में जाकर कुछ खास करने का अच्छा मौका है। हम इस पर ध्यान केंद्रित करेंगे।’’ घरेलू मैदान पर शर्मनाक हार से भारत पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में शीर्ष से खिसक चुका है।लेकिन रोहित अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे की चुनौती पर ही ध्यान देना चाहते हैं।

'मैं ऑस्ट्रेलिया सीरीज से आगे नहीं सोचूंगा'

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हम इतने आगे के बारे में सोच सकते हैं। मैं ऑस्ट्रेलिया सीरीज से आगे नहीं सोचूंगा। ऑस्ट्रेलिया सीरीज हमारे लिए अब बहुत महत्वपूर्ण है। हम इसके बाद क्या होगा, इसके बारे में सोचने के बजाए सीरीज पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करेंगे। ’’ रोहित ने कहा, ‘‘हमारे कई खिलाड़ी पहले भी वहां खेल चुके हैं और कई खिलाड़ी पहले वहां नहीं खेले हैं, यही वजह है कि हम वहां थोड़ा पहले जाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि हम परिस्थितियों के अभ्यस्त हो सकें।’’ ऑस्ट्रेलिया में भारत पिछली दो सीरीज जीत चुका है और रोहित ने कहा कि उन्हें उन जीत से आत्मविश्वास हासिल करना होगा।

'ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलना आसान नहीं'

रोहित ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलना आसान नहीं है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे हम काफी आत्मविश्वास हासिल कर सकते हैं। हमें अपने दिमाग में ऐसा ही सोचना होगा।’’ रोहित ने हाल में बल्लेबाजी करते समय बहुत आक्रामक और जोखिम भरा रवैया अपनाया है,और इसके परिणामस्वरूप वह जल्दी ही अपना विकेट गंवा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने खेल पर फिर से गौर करूंगा और देखूंगा कि मैं क्या बेहतर कर सकता हूं।’’ रोहित ने कहा कि उनके और कोहली के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे उन गलतियों को दूर करें जो उनके लिए कारगर नहीं रहीं।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में इंट्रा स्क्वॉड मैच क्यों नहीं खेलेगी भारतीय टीम, रोहित ने उदाहरण देकर समझाया

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# रोहितशर्मा     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More