वो बातें नहीं बताऊंगा लेकिन...यशस्वी और राहुल को बोलैंड ने ललकारा, एडिलेड के लिए सीक्रेट प्लान तैयार
3 days ago | 5 Views
चोटिल जोश हेजलवुड की जगह अंतिम एकादश में शामिल होने के लिए तैयार स्कॉट बोलैंड ने खुलासा किया कि पर्थ में हार के बाद एडिलेड में होने वाले दिन रात्रि टेस्ट के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी योजनाओं में कुछ बदलाव होंगे। हेजलवुड को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर कर दिया गया है और 2021 में अपने टेस्ट पदार्पण के बाद से 10 टेस्ट खेलने वाले 35 वर्षीय बोलैंड भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप के खिलाफ मुश्किल लेंथ पर गेंदबाजी करने के लिए दावेदार हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश के बीच पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। इसके बाद बोलैंड ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने बतौर टीम सभी भारतीय बल्लेबाजों के लिए अपनी योजनाओं के बारे में बात की है। मैं आपको वो बातें नहीं बताऊंगा लेकिन हमारे पास काफी अच्छी योजनाएं है। पर्थ में खिलाड़ियों को फिर से देखने के बाद इसमें थोड़ा बदलाव कर सकते हैं।’’
जायसवाल (161) और राहुल (77) ने पहले विकेट के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर रिकॉर्ड 201 रन की साझेदारी की जिसके बाद विराट कोहली ने अपना 30वां टेस्ट शतक बनाया। बोलैंड ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से यशस्वी जायसवाल ने अच्छी बल्लेबाजी की। केएल राहुल ने भी दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की। हम अगले हफ्ते इस बारे में शायद बातचीत करेंगे और हमारी योजना में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हमने पहले मैच में जो किया था, वो अच्छा था।’’
भारत ने अभी तक गुलाबी गेंद से चार टेस्ट मैच खेले हैं। बांग्लादेश (2019, कोलकाता) पर जीत के बाद भारत 2020 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। इसके बाद हालांकि उसने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड (2021, अहमदाबाद) और श्रीलंका (2022, बेंगलुरु) के खिलाफ जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें: IPL ऑक्शन में इतिहास रचने वाले सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप, 'करोड़पति' बनने के बाद सिंगल डिजिट को तरसे
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# यशस्वी जायसवाल # क्रिकेट