गौतम गंभीर को अब फोन नहीं करूंगा...बासित अली से शोएब अख्तर पर पूछा सवाल तो मिला हैरतअंगेज जवाब

गौतम गंभीर को अब फोन नहीं करूंगा...बासित अली से शोएब अख्तर पर पूछा सवाल तो मिला हैरतअंगेज जवाब

1 month ago | 20 Views

गौतम गंभीर कुछ हफ्ते पहले टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं। गंभीर कोच बनने से पहले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एसएसजी) के मेंटोर थे। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कहा है कि वह अब गंभीर को फोन नहीं करेंगे क्योंकि वह भारत के कोच हैं। बासित ने यह हैरतअंगेज बात पूर्व दिग्गज पेसर शोएब अख्तर पर सवाल पूछे जाने के बाद कही। उन्होंने युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव को भारत का शोएब बताया। एलएसजी का हिस्सा मयंक ने आईपीएल में 155 किमी प्रति घंटे की अधिक रफ्तार से गेंदबाजी की थी।। हालांकि, 22 वर्षीय मयंक अनफिट होने के कारण ज्यादा मैच नहीं खेल सके थे। बता दें कि शोएब (161.3 किमी/घंटा) के नाम सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड दर्ज है।

दरअसल, एक यूजर ने यूट्यूब लाइव के दौरान बासित से पूछा, ''सर, शोएब अख्तर जैसे गेंदबाज अब पाकिस्तान में क्यों नहीं आ रहे हैं और क्या मयंक यादव भारत के शोएब हैं?'' बासित ने इसपर प्रतिक्रिया तो दी लेकिन पाकिस्तान में शोएब जैसे गेंदबाजों की कमी पर कुछ नहीं बोले। हालांकि, उन्होंने मयंक की तारीफ की। बासित ने जवाब में कहा, ''मयंक शतक प्रतिशत इंडिया के शोएब हैं। मयंक, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया को सुला देंगे। मयंक के लिए यही दुआ है कि वह जल्दी फिट हो जाए। मैंने गौतम से भी पूछा था कि मयंक को फिट होने में कितना टाइम लगेगा। गौतम ने कहा कि अभी टाइम है। यह तब की बात बता रहा हूं, जब वह कोच नहीं बने थे। अब तो मैं फोन भी नहीं करूंगा क्योंकि बड़ी पोस्ट पर आ गए हैं।''

भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है। भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने पहले मैच में 43 रन जबकि दूसरे मुकाबले में सात विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। बासित ने श्रीलंका की कड़ी आलोचना की और साथ ही पाकिस्तान टीम को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा, ''मेरा ख्याल है कि अच्छा हुआ श्रीलंका ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालिफाई नहीं किया। उनके यहां भी लगता है कि दोस्ती-यारी निभाई जा रही है। पाकिस्तान में भी ऐसी ही दोस्ती-यारी निभाई जाती थी। वही हालात इस वक्त श्रीलंका के हैं। दोनों मैचों में श्रीलंका का मिडिल ऑर्डर फ्लॉप हो गया। अपने घर पर इतनी बुरी हालत हुई। समझ में नहीं आ रहा था कि श्रीलंका टीम किस तरह खेल रही है।''

ये भी पढ़ें: मांकडिंग को लेकर फिर चर्चा में अश्विन, इस बार खुद शिकार होने से बाल-बाल बचे, सोशल मीडिया पर किया रिएक्ट

#     

trending

View More