मैं बहुत घटिया कप्तान था... गौतम के 'गंभीर' आरोपों पर केविन पीटरसन का जवाब वायरल

मैं बहुत घटिया कप्तान था... गौतम के 'गंभीर' आरोपों पर केविन पीटरसन का जवाब वायरल

4 months ago | 28 Views

एक तरफ हार्दिक पांड्या की कप्तानी को लेकर जहां तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स उन्हें जमकर लताड़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ गौतम गंभीर उनका साथ देने मैदान में उतर गए। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस की कप्तानी का जिम्मा मिला और उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 13 मैचों में महज चार मैच ही जीत पाई और आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम भी बनी। मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है और अब उसके पास महज एक ही मैच बचा है। मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन जिस तरह का रहा, उसे देखते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या की आलोचना होना तो तय था। दिग्गज क्रिकेटर्स रहे एबी डिविलियर्स और केविन पीटरसन ने भी पांड्या की कप्तानी की जमकर आलोचना की थी, लेकिन इन सबके बीच गौतम गंभीर ने हार्दिक को बैक किया था और एबीडी के साथ-साथ केविन पीटरसन से भी तीखे सवाल किए थे। अब केविन पीटरसन ने गंभीर को जवाब दिया है और उनका जवाब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा के एक शो के दौरान कहा था कि चाहे एबी डिविलियर्स हों या फिर केविन पीटरसन इन्होंने अपनी कप्तानी में क्या किया है, जो ये हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर अंगुली उठा रहे हैं। गंभीर ने साथ ही कहा कि क्रिकेट एक्सपर्ट्स का काम यही है, और अगर इसी हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अगले साल मुंबई इंडियंस अच्छा खेलेगी, तो यही लोग उसकी तारीफ भी करेंगे। इतना ही नहीं गंभीर ने कहा कि हार्दिक पांड्या आईपीएल विनिंग कप्तान हैं और इस फैक्ट को बदला नहीं जा सकता है।

पीटरसन के जवाब से सब लाजवाब

केविन पीटरसन ने इस पूरे बयान पर जवाब में लिखा, 'वो बिल्कुल भी गलत नहीं हैं। मैं बहुत ही घटिया कप्तान था।' इस पोस्ट में पीटरसन ने गौतम गंभीर को टैग किया है। पीटरसन ने जिस अंदाज में गंभीर के तीखे सवालों का जवाब दिया है, वो फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। पीटरसन के इस जवाब के बाद से लोग उनकी खेलभावना की मिसाल दे रहे हैं। 

इसे भी पढ़ेंः rr vs pbks pitch report: गुवाहटी पहुंचा ipl 2024 का कारवां, जानिए यहां कैसा रहेगा पिच का रवैया 

trending

View More