मैं थोड़ी आजादी चाहता हूं...केएल राहुल की LSG से क्यों अलग हुई राहें? IPL ऑक्शन से पहले तोड़ी चुप्पी
3 days ago | 5 Views
विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलसीजी) की राहें अलग हो चुकी हैं। एलएसजी ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। रिटेंशन लिस्ट में राहुल का नाम नहीं होने पर अनेक लोगो को हैरानी हुई क्योंकि वह फ्रेंचाइजी के कप्तान थे। हालांकि, आईपीएल 2024 में एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका के राहुल पर झल्लाने के बाद से उनके टीम से अलग होने की अटकलों का बाजार गर्म था। दरअसल, गोयनका सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद मैदान में राहुल पर गुस्सा निकालते हुए नजर आए थे, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ। बाद में दोनों के बीच सबकुछ ठीक होने की खबरें आई थीं लेकिन अब राहुल नई शुरुआत करना चाहते हैं।
'मैं थोड़ी आजादी चाहता हूं, माहौल हल्का रहे...'
राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान एलएसजी से अलग होने को लेकर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, ''मैं नए सिरे से शुरुआत करना चाहता हूं। मैं अपने ऑप्शन देखता चाहता था और मैं वहां जाकर खेलना चाहता हूं, जहां मुझे थोड़ी आजादी मिल सके और टीम का माहौल कुछ हल्का रहे। कभी-कभी आपको दूर जाकर अपने लिए कुछ अच्छा तलाशने की जरूरत होती है।" बता दें कि 32 वर्षीय राहुल ने तीन सीजन में एलएसजी की कप्तानी की, जिसमें दो बार टीम प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही। एलएसजी पिछले सीजन में सातवें स्थान पर रही, जिसमें राहुल ने 14 मैचों में 136.13 के स्ट्राइक रेट से 520 रन बटोरे थे। वह अब तक 132 आईपीएल मैचों में 4683 रन जोड़ चुके हैं, जिसमें चार शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं।
लखनऊ फ्रेंचाइजी ने इन प्लेयर्स को किया रिटेन
लखनऊ ने वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन (21 करोड़ रुपये), स्पिनर रवि बिश्नोई (11 करोड़ रुपये), तेज गेंदबाज मयंक यादव (11 करोड़ रुपये), मोहसिन खान (4 करोड़ रुपये) और आयुष बडोनी (4 करोड़ रुपये) को रिटेन करने का फैसला किया। विकेटकीपर-बल्लेबाज पूरन संयुक्त रूप से दूसरे सबसे महंगे रिटेंशन रहे। पूरन आगामी सीजन में एलएसजी की कमान भी संभाल सकते हैं। एलएसजी ने खिलाड़ियों को रिटेन करने पर कुल 51 करोड़ रुपये खर्च किए। लखनऊ के पास ऑक्शन में एक आरटीएम (राइट-टू-मैच) कार्ड होगा ऑक्शन का आयोजन 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा।
भारतीय टी20 टीम में वापसी की फिराक में राहुल
राहुल फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां भारत को 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। राहुल आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के जरिए भारतीय टी20 टीम में भी वापसी की फिराक में हैं। उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2022 में खेला था। राहुल ने कहा, ''मैं कुछ समय से टी20 टीम से बाहर हूं। मैं जानता हूं कि एक खिलाड़ी के तौर पर मैं कहां खड़ा हूं, मुझे पता है कि वापसी के लिए मुझे क्या करना होगा? इसलिए मैं इस आईपीएल सीजन का इंतजार करूंगा ताकि मुझे वापसी करने और अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाने का मौका मिले। मेरा लक्ष्य टी20 टीम में वापसी करना है।''
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# केएलराहुल # एलएसजी # आईपीएल