मैं कोशिश करता हूं कि ऐसा न करूं...दलीप ट्रॉफी से पहले ऋषभ पंत ने बयां किया हाल-ए-दिल, वीडियो के साथ लिखा मैसेज

मैं कोशिश करता हूं कि ऐसा न करूं...दलीप ट्रॉफी से पहले ऋषभ पंत ने बयां किया हाल-ए-दिल, वीडियो के साथ लिखा मैसेज

2 months ago | 19 Views

भारत के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए जमकर पसीना बना रहे हैं। उन्होंने अपनी प्रैक्टिस का वीडियो फैंस के संग साझा किया है। पंत ने वीडियो के साथ एक मैसेज लिखा और अपना हाल-ए-दिल बयां किया। पंत का कहना है कि वह ज्यादा उम्मीदें नहीं रखते और परिश्रम पर फोकस करते हैं। दुलीप ट्रॉफी का आगाज पांच सितंबर से होने जा रहा है। पंत समेत भारत के कई स्टार खिलाड़ी इस रेड बॉल टूर्नामेंट में खेलेंगे।

पंत ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर नेट प्रैक्टिस की वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''मैं कोशिश करता हूं कि उम्मीदें न रखूं क्योंकि वे आपको तोड़ सकती हैं। मैं जितना संभव हो सके, उतना कठिन परिश्रम करने की कोशिश करता हूं। मैं अपना शत प्रतिशत देता हूं और उससे सीखता रहता हूं।'' पंत की पोस्ट पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। फैंस उनके जज्बे और सोच की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''इसी सोच की वजह से आप चैंपियन खिलाड़ी हैं।'' अन्य ने कहा, ''उम्मीद है कि आप फिर टेस्ट खेलते हुए नजर आएंगे।''

बता दें कि पंत ने आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। उसके बाद पंत का भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था। हादसे में पंत की जान बाल-बाल बची थी। उन्होंने कड़े संघर्ष के बाद भारतीय टीम में वापस की। वह बांग्लादेश टेस्ट के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की जर्सी में दिखे। उन्होंने पिछले महीने श्रीलंका दौरे पर वनडे टीम में वापसी की। भारत को अब 19 सितंबर से बांग्लादेश के विरुद्ध घर पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में पंत की नजर दलीप ट्रॉफी में छाप छोड़कर टेस्ट टीम में वापसी पर होगी।

पंत दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी स्क्वॉड का हिस्सा है, जिसकी कमान अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है। इंडिया बी की ओर से पंत के अलावा यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, मुशीर खान, वॉशिंगटन सुंदर, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर जैसे खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे। इंडिया बी की इंडिया ए से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टक्कर होगी।

ये भी पढ़ें: अपने बयान पर अडिग हैं माइकल वॉन, बोले- ओली पोप इंग्लैंड के कप्तान बनने के लिए उपयुक्त नहीं हैं, लेकिन...

#     

trending

View More