मैं भी नर्वस होता…वॉर्नर ने भारतीय टीम के 'जख्म' पर रगड़ा नमक, ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर दी वॉर्निंग
1 day ago | 5 Views
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ होने के बाद भारतीय टीम सवालों के घेरे में है। भारतीय बल्लेबाजी की कड़ी आलोचना हो रही है। ऋषभ पंत (261) को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों का बखूबी मुकाबला नहीं कर सका। सरफराज खान ने 171 रन जरूर बनाए लेकिन वह पांच पारियों में फ्लॉप रहे। भारत को घर पर न्यूजीलैंड के हाथों क्लीन स्वीप झेलने के बाद 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भारतीय बल्लेबाजी को चिंता का विषय करार दिया है। उन्होंने भारतीय टीम के जख्म पर नमक रगड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर वॉर्निंग दी है।
वार्नर ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, "इससे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मदद मिलेगी। वे (भारतीय प्लेयर) 3-0 से हारने के बाद यहां (ऑस्ट्रेलिया) आ रहे हैं। वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में उतरेंगे, जिसके पास तीन वर्ल्ड क्लास तेज गेंदबाज और एक वर्ल्ड क्लास स्पिन गेंदबाज है। अगर मैं उस (भारत) बल्लेबाजी क्रम में हूं तो मैं भी नर्वस होता।'' बता दें कि न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम का घर में वर्चस्व ध्वस्त किया है। भारत ने पहली बार घर पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीव स्वीप झेला। भारत ने घर पर किसी टीम के हाथों 12 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज गंवाई।
पूर्व कंगारू ओपनर ने न्यूजीलैंड की फील्डिंग की सराहना की और उपमहाद्वीप में उनके प्रदर्शन को शानदार करार दिया। वॉर्नर ने कहा, ''मैं उनके पहले टेस्ट को देखूं तो उन्होंने कुछ बेहतरीन कैच पकड़े थे। इससे माहौल तैयार हो गया। अगर आप इस तरह के कैच लेते हैं और आप बढ़त हासिल करते हैं। सीरीज में 1-0 से आगे रहते हैं तो यह बड़ी बात है। मुझे पता है कि वहां (भारत) जीतना कितना मुश्किल है। न्यूजीलैंड ने जो कारनमा किया है, वो शानदार है। उन्हें इसका श्रेय जाता है।"
न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को तगड़ा झटका लगा है। हालांकि, घर में क्लीन स्वीप के बावजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई। उन्होंने न्यूजीलैंड सीरीज खत्म होने के बाद कहा, ''जो हो गया, सो हो गया। एक खिलाड़ी के तौर पर, एक कप्तान के तौर पर, एक टीम के तौर पर, हम सभी को आगे के बारे में देखना होगा। हमें देखना होगा कि हम यहां जो हासिल नहीं कर पाए, उसे कैसे सुधार सकते हैं। हमारे पास ऑस्ट्रेलिया में जाकर कुछ खास करने का अच्छा मौका है। हम इस पर ध्यान केंद्रित करेंगे।''
ये भी पढ़ें: AUS vs PAK: पैट कमिंस के सामने चारों खाने चित पाकिस्तान, रोमांचक मैच दो विकेट से गंवाया