मैंने अपनी पत्नी को...बॉलिंग कोच बनने के बाद मोर्ने मोर्केल के साथ हुआ कुछ ऐसा, जानिए किन इंडियन डिश पर हैं फिदा?

मैंने अपनी पत्नी को...बॉलिंग कोच बनने के बाद मोर्ने मोर्केल के साथ हुआ कुछ ऐसा, जानिए किन इंडियन डिश पर हैं फिदा?

4 days ago | 8 Views

नए बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल टीम इंडिया से जुड़ गए हैं। साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ पेसर ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ चेन्नई में ट्ऱनिंग शुर कर दी है। भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से चेन्नई में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। यह मोर्केल की बतौर भारतीय कोच पहली सीरीज है। मोर्केल ने उस पल का खुलासा किया है, जब उन्हें बॉलिंग कोच नियुक्त किए जाने की जानकारी मिली। मोर्केल को जिस वक्त भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से कोच बनने की सूचनी मिली तो तक यकीन नहीं हुआ था। वह कुछ मिनट तक अकेले बैठे रहे थे।

'मैंने अपनी पत्नी को बल्कि...'

मोर्कल ने कोच की जॉब कंफर्म होने की बाद सबसे अपने पिता को बताई। उन्होंने बीसीसीआई टीवी से कहा, ''बीसीसीआई से फोन पर बातचीत खत्म होने के बाद मैं पांच मिनट तक अपने कमरे में बैठा रहा। मैंने अपनी पत्नी नहीं बल्कि पहले अपने पिता जी से बात की जबकि कहा जाता है कि पहले पत्नी को बताना चाहिए। इसलिए यह मेरे लिए खास पल था। मैंने उस पल का आनंद लिया और फिर अपने परिवार को बताया।’’ मार्केल को भारतीय खाना पसंद है। उन्होंने अपनी पसंदीदा इंडियन डिश के बारे में बताया है।

'पूड़ी से लेकर डोसा पसंद'

बॉलिंग कोच ने कहा, ''सुबह के नाश्ते में मुझे पूड़ी खाना अच्छा लगता है। मुझे डोसा और मलाई चिकन भी पसंद है लेकिन एक कोच होने के नाते मुझे खिलाड़ियों को दिखाना होगा कि मैं पोषण से भरपूर खाना खाता हूं। तभी खिलाड़ी आपका अनुसरण करेंगे।'' मोर्कल 2006 से 2017 तक इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव रहे। उन्होंने 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और कुल 544 विकेट चटकाए। अगले महीने 40 साल के होने जा रहे मोर्कल का कहना है कि भारतीय क्रिकेट की व्यवस्था अपने आप संचालित होती है और उनका लक्ष्य छोटे-छोटे तरीकों से इसे बेहतर बनाना होगा।

LSG में गंभीर के साथ थे मोर्केल

मोर्केल काफी समय से भारत में रह रहे हैं। वह भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ लखनऊ सुपर जॉइंट्स (एलएसजी) के सहयोगी स्टाफ में भी शामिल थे। इसलिए वह भारतीय क्रिकेट की व्यवस्था से अच्छी तरह वाकिफ हैं और जानते हैं कि उन्हें इसमें किस तरह से काम करना है। मोर्केल बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले लगाए गए अभ्यास शिविर में टीम से जुड़े और वह खिलाड़ियों के साथ भरोसा बनाने के साथ इस पर भी गौर कर रहे हैं कि वह उनकी कैसे मदद कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग से छिनेगा नंबर वन का ताज, रोहित शर्मा बनेंगे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More