मैंने उनसे कहा कि आप...सूर्यकुमार यादव के दूसरे आईपीएल शतक में तिलक वर्मा ने कैसे दिया योगदान?

मैंने उनसे कहा कि आप...सूर्यकुमार यादव के दूसरे आईपीएल शतक में तिलक वर्मा ने कैसे दिया योगदान?

4 months ago | 22 Views

सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 के 55वें मैच में तूफानी शतकीय पारी खेली। उन्होंने 51 गेंदों में 12 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 102 रन बनाए। उन्होंने तिलक वर्मा (32 गेंदों में नाबाद 37) के साथ चौथे विकेट के लिए 143 रन की अटूट साझेदारी की और एमआई को 17.2 ओवर में सात विकेट से जीत दिलाई। सूर्या के आईपीएल करियर का यह दूसरा शतक है। एक समय लग रहा था  कि सूर्या का शायद शतक कंप्लीट नहीं हो पाएगा क्योंकि मुंबई उससे पहले जीत जाएगी। हालांकि, तिलक ने अपने बल्ले पर अंकुश लगाया और सूर्या को ताबड़तोड़ रन बटोरने का मौका दिया। बता दें कि मुंबई ने मौजूदा सीजन में 12 मैचों में अब तक चार मैच जीते हैं। एमआई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर है।

तिलक ने मैच के बाद बताया कि उन्होंने किस तरह सूर्यकुमार के शतक में योगदान दिया। तिलक ने ब्रॉडकास्टर से बातचीत में कहा, ''उस समय वह वाकई अच्छी बल्लेबाजी कर रहे था। इसलिए मैंने सोचा कि उन्हें आज शतक बनाना चाहिए। मैंने बीच में ही उनसे कहा 'मैं सिर्फ सिंगल लूंगा, मैं हिट करना नहीं चाहता क्योंकि आपने बहुत शानदार बल्लेबाजी की है। मैं खुश हूं कि उन्होंने सेंचुरी लगाई और मैं नॉटआउट रहा।'' तिलक ने शुरू में धीमी खेलने को लेकर कहा, ''हमने कुछ भी तय नहीं किया था (कब आक्रामक होना है)। हम सिर्फ स्ट्रेट बैट से खेल रहे थे। लेकिन मैं वाकई में चौंक गया जब सूर्या भाई ने शुरुआत में ही मार्को जानसन को आड़े हाथ लिया। हम स्ट्रेट बैट से खेलने की प्लानिंग कर रहे थे लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने मुझे धोखा दिया (हंसते हुए)।"

सूर्यकुमार ने हैदराबाद टीम को धूल चटाने के बाद कहा कि उन्होंने लंबे समय के बाद मैदान पर इतना वक्त बिताया है। सूर्या ने कहा, ''मैं बहुत लंबे समय के बाद ऐसा कर रहा हूं। यह 14 दिसंबर के बाद पहली बार है जब मैंने 20 ओवर तक फील्डिंग की और 18 ओवर तक बल्लेबाजी की। मैं हालांकि ठीक हूं। मुझे लगता है कि मेरे लिए इस तरह की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाना समय की मांग थी। तीन विकेट गिर चुके थे और मुझे अंत तक खेलना था।'' उन्होंने कहा, ''मुझे पता था कि यहां काफी ओस होगी और मुझे तब तक संभल कर खेलना होगा जब तक गेंद की सीम थोड़ी नरम ना हो जाए। मुझे पता था कि जब गेंद स्विंग कर रही हो तो क्या करना है और फिर मैं इस तरह की शॉट का अभ्यास करता हूं।''

ये भी पढ़ें: daryl mitchell ने पहले तोड़ा फैन का फोन, फिर दिया स्पेशल गिफ्ट; video हो रहा है वायरल

trending

View More