मुझे लगता है कि हमने...गायकवाड़ ने बताया किन 2 गलतियों ने किया CSK का बेड़ा गर्क? अगले मैच को लेकर चेताया

मुझे लगता है कि हमने...गायकवाड़ ने बताया किन 2 गलतियों ने किया CSK का बेड़ा गर्क? अगले मैच को लेकर चेताया

4 months ago | 22 Views

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को आईपीएल 2024 के 59वें मैच में गुजरात टाइटंस (जीटी) के हाथों 35 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। जीटी ने अहमदाबाद में टॉस गंवाने के बाद 231/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन ही बना सकी। ओपनर अजिंक्य रहाणे (1), रचिन रविंद्र (1) का बल्ला नहीं चला। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ शून्य पर लौटे। डेरिल मिचेल (63) और मोईनअली (56) ने संघर्ष किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। एमएस धोनी 26 रन बनाकर नाबाद रहे। गायकवाड़ ने साफ-साफ लफ्जों में बताया कि किन दो गलतियों की वजह से सीएसके का जीटी के खिलाफ बेड़ा गर्क हुआ। उन्होंने साथ ही सीएसके के अगले मैच को लेकर भी चेताया, जो रविवार दोपहर को राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के विरुद्ध खेला जाना है।

कप्तान गायकवाड़ ने जीटी वर्सेस सीएसके मैच के बाद कहा, ''फील्डिंग ने हमें थोड़ा निराश किया। मुझे लगता है कि हमने 10-15 रन ज्यादा दे दिए। हमने चीजों को अच्छी तरह अमल में लाया  मगर उन्होंने कुछ बहुत अच्छे शॉट खेले। जब बल्लेबाज इतना अच्छा खेल रहे हों और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों तो आप उन्हें कंट्रोल नहीं कर सकते। हमारा अगला मैच चेन्नई में है, जो कठिन है। हमें एक कठिन टीम से भिड़ना है। हमें उसमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा।'' बता दें कि गुजरात की ओर से साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल के बल्ले ने जमकर आग उगली। दोनों ने सेंचुरी ठोकी और पहले विकेट के लिए 210 रन की दमदार साझेदारी की। सुदर्शन ने 51 गेंदों में 5 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए। वहीं, गिल ने 55 गेंदों में 104 रन की पारी खेली। उन्होंने 9 चौके ठोके और 6 सिक्स उड़ाए।

गिल को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने सीएसके को हारने के बाद कहा, ''हमारे मन में कोई लक्ष्य नहीं था, हम हर ओवर और मौके का पूरा फायदा उठाने की कोशिश कर रहे थे। हम किसी लक्ष्य के बारे में नहीं सोच रहे थे। हमने अपने सामने आए हर ओवर और अवसर का अधिकतम लाभ उठाया।'' उन्होंने सुदर्शन के साथ शानदार साझेदारी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ''हमारे बीच अच्छी समझ है, हम एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं। निश्चित रूप से यह पहले विकेट के लिए हमारी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है।'' जीटी कैप्टन ने आगे कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो एक समय हम 250 रन की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन हम थोड़े दूर रह गए। आखिरी दो-तीन ओवरों में सीएसके ने अच्छी गेंदबाजी की। मुझे लगा कि मैच के लिहाज से नहीं बल्कि नेट रन रेट के लिहाज से हम 10-15 रन पीछे रह गए।''

ये भी पढ़ें: बाबर आजम ने t20i क्रिकेट में की विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, अब इस मामले में नंबर-1 बनने पर नजरें

trending

View More