'मैं अब दूर रहता हूं', PAK हे़ड कोच होकर भी लाचार हैं जेसन गिलेस्पी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में खोल दी पोल

'मैं अब दूर रहता हूं', PAK हे़ड कोच होकर भी लाचार हैं जेसन गिलेस्पी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में खोल दी पोल

2 months ago | 5 Views

पाकिस्तान टेस्ट टीम के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच से पहले अपने नए रोल के बारे में खुलकर बताया है। उन्होंने कहा है कि दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम चयन और खिलाड़ियों को रेस्ट दिए जाने में उनका कोई योगदान नहीं था। उन्होंने खुद को 'मैच के दिन रणनीति' बनाने वाला बताया है। पाकिस्तानी कोच ने कहा कि वह मैदान पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन के लिए पूरी तरह जिम्मेदार हैं।

जेसन गिलेस्पी ने तीसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मैं चयनकर्ता नहीं हूं। मैं मैच के दिन रणनीति बनाने वाला व्यक्ति हूं और बतौर कोच मैं खिलाड़ियों को देखता हूं। मेरा पूरा फोकस खिलाड़ियों पर है। चयनकर्ताओं को उनका काम करने दो। हम मैदान पर उतरेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलेंगे।"

पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में मैच में हराकर लंबे समय बाद घरेलू सरजमीं पर जीत हासिल की। 11 मैच हारने के बाद पाकिस्तान को जीत नसीब हुई। दूसरे और तीसरे मैच के लिए टीम ने कड़े फैसले लिए और कई बड़े खिलाड़ियों को स्क्वॉड से बाहर कर दिया है। पाकिस्तान ने इंग्लैंड को मुल्तान में खेले गए दूसरे मैच में 152 रनों से करारी शिकस्त दी। टेस्ट कप्तान के रूप में मसूद की यह पहली जीत थी, लाल गेंद के प्रारूप में बाबर आजम की जगह कप्तान बनने के बाद 7 मैचों में उनकी यह पहली जीत थी।

कोच ने कहा, ''उस टेस्ट मैच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने काफी बदलाव किए। यह निर्णय लिया गया कि एक नया चयन पैनल आएगा और वह निर्णय लेगा। मैं निर्णय लेने में शामिल नहीं था, मैं बस वहां था। अब मैं एक कोच और मैच-डे रणनीतिकार हूं। मैं अब चीजों से दूर रहता हूं और खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित करता हूं और उन्हें क्रिकेट के लिए तैयार करता हूं।''

ये भी पढ़ें: IPL 2025: एमएस धोनी के मन में क्या चल रहा? CSK से होने वाली है अहम मीटिंग; 31 अक्टूबर है रिटेंशन डेडलाइन

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More