बस और कुछ नहीं चाहिए... यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा से क्या कुछ कहा- देखें VIDEO

बस और कुछ नहीं चाहिए... यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा से क्या कुछ कहा- देखें VIDEO

4 months ago | 29 Views

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में यशस्वी जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 22 अप्रैल को दमदार शतक लगाया। यशस्वी 60 गेंदों पर 104 रन बनाकर नॉटआउट लौटे, जो आईपीएल 2024 में उनका पहला शतक था। यशस्वी ने आईपीएल में दो शतक लगाए हैं और उनके दोनों शतक मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही आए हैं। मैच खत्म होने के बाद यशस्वी जिस तरह से मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से मिले, वह देखना काफी खास था। रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं और भारतीय टीम में यशस्वी उनके साथ पारी का आगाज भी करते हैं। यशस्वी और रोहित के बीच मैदान के बाहर की केमेस्ट्री देखकर इंडियन क्रिकेट फैन्स को काफी अच्छा लगेगा। मैच खत्म होते ही यशस्वी जाकर अपने रोहित भइया से मिले। रोहित शर्मा ने यशस्वी को शतक की बधाई दी। इसके अलावा यशस्वी ने जब मैच में पचासा भी ठोका था, तब भी रोहित ने ताली बजाई थी।

मैच खत्म होने के बाद यशस्वी और रोहित साथ खड़े थे, जिसके बाद यशस्वी ने रोहित से कहा, 'मैच जीतना अहम था, बस और कुछ नहीं चाहिए।' यशस्वी की यह बात उनका माइंडसेट दिखाती है। उनके लिए मैच में शतक या अर्धशतक मायने नहीं रखता, ज्यादा मायने यही रखता है कि टीम ने जीत दर्ज की।

आईपीएल 2024 के तुरंत बाद भारत को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाना है। रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान होंगे। यशस्वी भी स्क्वॉड में जगह बनाने की लिस्ट में काफी आगे चल रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ही पारी का आगाज करेंगे।

ये भी पढ़ें: केएल राहुल को टी-20 वर्ल्डकप में...चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले क्या बोले सौरव गांगुली


trending

View More