'मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं', बांग्लादेश में उथल-पुथल से हथुरुसिंघा का हिला कॉन्फिडेंस, क्या हेड कोच की होगी छुट्टी?

'मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं', बांग्लादेश में उथल-पुथल से हथुरुसिंघा का हिला कॉन्फिडेंस, क्या हेड कोच की होगी छुट्टी?

1 month ago | 10 Views

बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा देश में हाल ही में हुए राजनीतिक उथल-पुथल के बावजूद पुरुष राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ 2025 तक अपना अनुबंध तक पूरा करने के इच्छुक हैं। उथल-पुथल के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) में भी बड़े बदलाव की प्रबल संभावना है। श्रीलंका के 55 वर्षीय हथुरुसिंघा ने सोमवार को रावलपिंडी में संवाददाताओं से कहा, ''मैंने जो भी तारीख हैं, उस तक के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं और मैं उस अवधि को पूरा करने के लिए उत्सुक हूं।''

'बोर्ड बदलता है तो दिक्कत नहीं'

उन्होंने कहा, ‘’अगर बोर्ड बदलता है और नए लोग बदलाव करना चाहते हैं, तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। अगर वे चाहते हैं कि मैं पद पर बरकरार रहूं, अगर वे मेरे से खुश हैं तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है।'' उन्होंने यह भी कहा कि उनकी ‘संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।

हथुरुसिंघा का दूसरा कार्यकाल

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर हथुरुसिंघा को 2023 की शुरुआत में दो साल के अनुबंध पर बांग्लादेश का सभी प्रारूप का कोच नियुक्त किया गया था। यह 2014-17 के बाद बांग्लादेश के कोच के रूप में हथुरुसिंघा का यह दूसरा कार्यकाल है। उन्होंने इस बीच श्रीलंका को भी कोचिंग दी। हथुरुसिंघा बुधवार से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैच के लिए अपनी टीम को तैयार कर रहे हैं।'

रावलपिंडी में होंगे दोनों टेस्ट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को नेशनल स्टेडियम में चल रहे नवीनीकरण कार्य के कारण बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट को कराची से रावलपिंडी में स्थानांतरित करने का फैसला किया। यह निर्णय बीसीबी से बातचीत के बाद लिया गया है। पीसीबी ने पहले कहा था कि दूसरे टेस्ट मैच (30 अगस्त से तीन सितंबर) को कराची में खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान अगले साल आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा और इसी के मद्देनजर कराची स्थित नेशनल स्टेडियम का नवीनीकरण किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: जहीर खान बन सकते हैं इस IPL टीम के मेंटर, फ्रेंचाइजी और क्रिकेटर के बीच बातचीत जारी

#     

trending

View More