‘पता नहीं दिमाग में क्या चल रहा था,’ कोहली के रन आउट पर दिग्गज भड़के, शास्त्री, कुंबले ने लगाई फटकार
1 month ago | 5 Views
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पहले दिन न्यूजीलैंड को 235 रन पर समेटकर अच्छी शुरूआत की लेकिन टीम के बल्लेबाजों ने 20 मिनट में ही लय गंवा दी जिससे स्टंप तक पहली पारी में उसका स्कोर चार विकेट पर 86 रन हो गया। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली पहले दिन के आखिर में रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। कोहली खुद अपनी गलती की वजह से रन आउट हुए, जिसके कारण पूर्व दिग्ग्जों ने उनको फटकार लगाई है।
भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को विकेट सस्ते में देने पर लताड़ लगाई है। कोहली मिड ऑन पर शॉट खेलकर एक रन चुराना चाह रहे थे लेकिन समय पर क्रीज के अंदर नहीं पहुंच सके, डाइव लगाने के बाद भी वह रन आउट हो गए। मैच में कमेंट्री करते हुए भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा, "यह विकेट की बर्बादी है। पता नहीं उनके दिमाग में क्या चल रहा था।"
अनिल कुंबले ने कहा, ''किसी को रन आउट की उम्मीद नहीं थी। यह निश्चित रूप से ऐसी चीज नहीं थी जिसकी आप विराट कोहली से आखिरी ओवर में या दिन के खेल के आखिरी कुछ मिनटों में रन आउट होने की उम्मीद करते हों। उन्होंने शॉट मारा और रन के लिए दौड़े, जोकि आत्मघाती है।''
बल्लेबाजों के इस तरह जल्दी जल्दी आउट होता देख साफ दिख रहा है कि उनका आत्मविश्वास कम हो रहा है और रोहित शर्मा (18) भी उपयोगी पारी खेले बिना आउट हो गए। टीम के मजबूत बल्लेबाजी स्तंभ के आउट होने के दौरान जायसवाल और शुभमन गिल (31 रन बनाकर खेल रहे हैं) ने दूसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी निभाई। लेकिन जायसवाल के आउट होते ही यह टूट गई।
ये भी पढ़ें: KKR की रिटेंशन लिस्ट में पहले नंबर पर थे श्रेयस अय्यर, फिर यहां बिगड़ी बात; वेंकी मैसूर ने किया खुलासा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# रविशास्त्री # रोहितशर्मा # विराटकोहली