मुझे नहीं दिखा...ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतने के बाद PAK कोच का CA पर फूटा गुस्सा, निकाला इंडिया कनेक्शन

मुझे नहीं दिखा...ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतने के बाद PAK कोच का CA पर फूटा गुस्सा, निकाला इंडिया कनेक्शन

1 month ago | 5 Views

पाकिस्तान ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। पाकिस्तान ने 22 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वनडे सीरीज जीती है। पाकिस्तान के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बावजूद हेड कोच जेसन गिलेस्पी एक बात से दुखी हैं। उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया वर्सेस पाकिस्तान सीरीज का प्रमोशन नहीं किया गया। पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के अंतरिम कोच का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) पर गुस्सा फूटा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज गिलेस्पी ने साथ ही इंडिया कनेक्शन भी निकाला। बता दें कि भारत को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसे बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के नाम से जाना जाता है।

'मुझे सीरीज का प्रमोशन नहीं दिखा'

गिलेस्पी ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो मैंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा हमारी वनडे सीरीज का कोई प्रमोशन नहीं देखा, जो थोड़ा हैरान करने वाला था। यह बहुत स्पष्ट है कि वे भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज को प्राथमिकता दे रहे हैं क्योंकि मैंने वनडे सीरीज का बिलकुल प्रचार नहीं देखा।'' उन्होंने आगे कहा, "फॉक्स ने प्रचार करने में बहुत अच्छा काम किया लेकिन यह हमारे लिए बहुत स्पष्ट था कि सीए की प्राथमिकताएं कहां हैं। यह उनका विशेषाधिकार और उनका निर्णय है लेकिन मैंने इस वनडे सीरीज का कोई विज्ञापन और प्रचार नहीं देखा।" गौरतलब है कि बीजीटी की तैयारी के लिए नियमित कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ी आखिरी वनडे में नहीं खेले थे।

'ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग की खामियों उजागर'

मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 2 विकेट से हार मिली थी। इसके बाद, पाकिस्तान ने एडिलेड में दूसरा मैच 9 और पर्थ में तीसरा मुकाबला 8 विकेट से जीता। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने सीरीज में कंगारू बल्लेबाजों की नाक में दम किया। गिलेस्पी ने कहा, ''इस सीरीज में हमने देखा कि हमारे गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग की कुछ खामियों को उजागर किया। मुझे यकीन है कि ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर कुछ गलतियों को सुधारने की कोशिश करेंगे। अच्छे खिलाड़ी और अच्छी टीमें यही करती हैं। आप सीखते हैं और एडेप्ट करते हैं, फिर अगली चुनौती के लिए तैयार रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया को हराना ही नहीं बल्कि उन्हें आसानी से हराना भी सुखद रहा।"

ये भी पढ़ें: पता नहीं क्यों भारत के लिए पाकिस्तान सुरक्षित नहीं है… मोहम्मद हफीज के ट्वीट ने लगाई आग

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# ऑस्ट्रेलियाई     # पाकिस्तान     # मोहम्मदरिजवान    

trending

View More