मुझे कॉल नहीं आया...KKR रिटेंशन को लेकर क्लियर नहीं नितीश राणा, आखिर क्या है दिली ख्वाहिश?

मुझे कॉल नहीं आया...KKR रिटेंशन को लेकर क्लियर नहीं नितीश राणा, आखिर क्या है दिली ख्वाहिश?

2 months ago | 5 Views

बल्लेबाज नितीश राणा ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले अपनी दिली ख्वाहिश बताई है। राणा ने कहा है कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए ही खेलना चाहते हैं। हालांकि, राणा केकेआर रिटेंशन को लेकर क्लियर नहीं है। उन्होंने कहा कि केकेआर मैनेजमेंट की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई कॉल नहीं आया। वह सात साल से केकेआर का हिस्सा हैं। राणा ने श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद आईपीएल 2023 में केकेआर की कप्तानी भी की थी। फ्रेंचाइजी उस सीजन में पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर रही थी। वह तीन इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

राणा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "मैं पिछले सात सालों से केकेआर का हिस्सा हूं। मुझे रिटेन किया जाएगा या नहीं, यह मेरे हाथ में नहीं है। यह केकेआर मैनेजमेंट को तय करना है। मुझे अभी तक कोई कॉल नहीं आया है। मैंने हर साल केकेआर के लिए रन बनाए हैं। अगर वे मुझे एक एसेट मानते हैं तो रिटेन करेंगे। मैं केकेआर के लिए खेलना चाहता हूं।" राणा ने 2016 में मुंबई इंडियंस (एमआई) की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था। वह दो सीजन एमआई के साथ रहे और 2018 में केकेआर से जुड़े। उन्होंने 107 आईपीएल मैचों में 2636 रन बनाए हैं, जिसमें 18 अर्धशतक शामिल हैं। केकेआर ने आईपीएल 2024 में ट्रॉफी जीती थी।

आईपीएल 2025 नीलामी के लिए टीमों के पास रिटेंशन फाइनल करने की डेडलाइन 31 अक्टूबर है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के नए नियमों के तहत फ्रेंचाइजी संयुक्‍त रूप से रिटेंशन और राइट टू मैच (आरटीएम) विकल्‍प चुन सकती हैं। नियमों के तहत अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता हैं, जिसमें एक आरटीएम शामिल है। इसमें ज्यादा से ज्यादा पांच कैप्‍ड और अधिकतम दो अनकैप्‍ड खिलाड़ी हो सकते हैं। फ्रेंचाइजी दो खिलाड़ियों को 18-18 करोड़, दो को 14-14 और एक खिलाड़ी को 11 करोड़ रुपये में रिटेन कर सकती हैं। अनकैप्ड को 4 करोड़ रुपये में रिटेशन किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को टेंशन देगा AUS vs NZ मैच, सेमीफाइनल की राह पर पड़ेगा असर; किसकी जीत फायदेमंद?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More