इस पल का मैंने 10 सालों तक…साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ इमोशनल हुए संजू सैमसन

इस पल का मैंने 10 सालों तक…साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ इमोशनल हुए संजू सैमसन

4 days ago | 5 Views

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका दौरे के आगाज जीत के साथ किया। डरबन में खेले गए पहले T20I में भारत ने मेजबानों को 61 रनों से धूल चटाकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। टीम इंडिया की इस जीत के हीरो संजू सैमसन रहे जिन्होंने 50 गेंदों पर 7 चौकों और 10 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 107 रनों की तूफानी पारी खेली। T20I में सैमसन का यह लगातार दूसरा शतक है, वह इस सेंचुरी के बाद थोड़ा इमोशनल नजर आए और उन्होंने अपनी इस पारी के बाद कहा कि इस पल का इंतजार पिछले 10 सालों तक किया है।

मिड इनिंग में जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि "वह अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं?"

तो संजू सैमसन ने जवाब में कहा, “अगर मैं बहुत ज्यादा सोचूंगा तो मैं थोड़ा भावुक हो जाऊंगा। यह मेरे लिए आसान नहीं था क्योंकि मैंने इस पल का 10 साल तक इंतजार किया था, मैं बहुत खुश, आभारी और धन्य हूं। लेकिन मैं अपने पैरों को जमीन पर रखना चाहता हूं, पल में रहना चाहता हूं और उसका आनंद लेना चाहता हूं। ऐसा करके मुझे बहुत खुशी मिलती है।”

संजू सैमसन ने यह भी कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा था कि वह किसी जोन में हैं और उन्होंने इसे बिना किसी जटिलता के आगे बढ़ाया।

इस विकेट कीपर बल्लेबाज ने कहा, "मैं किसी जोन में था, ईमानदारी से कहूं तो यह अपने आप हो रहा था, इसलिए मैं बस इसे बहने देना चाहता था। यहां विकेट बड़ी भूमिका निभाता है, इसमें कुछ अतिरिक्त उछाल है और भारत से आने पर हमें विकेट को समझने में समय लगता है। एक छोर से तेज हवा चल रही थी और उनके गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की।"

बता दें, सैमसन की शतकीय पारी के दम पर भारत पहले बैटिंग करते हुए 202 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही थी। इस स्कोर का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 161 रनों पर ही ढेर हो गई।

ये भी पढ़ें: वह रसेल-हार्दिक नहीं...क्या ऐसा करना रिंकू सिंह के साथ नाइंसाफी? आकाश चोपड़ा ने पूछा तीखा सवाल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More