
मैं अपने से बेहतर…वरुण चक्रवर्ती से तुलना पर क्या बोले मोइन अली?
3 days ago | 5 Views
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI में सुनील नरेन की जगह लेने वाले मोईन अली ने कहा कि वह ऐसे व्यक्ति के साथ गेंदबाजी करने के आदी हैं जो उनसे बेहतर है। मोईन ने बुधवार को भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के साथ मिलकर बीच के ओवरों में रॉयल्स के गेंदबाजों पर शिकंजा कसा और विरोधी टीम को नौ विकेट पर 151 रन पर रोक दिया। सुनील नरेन तबीयत खराब होने की वजह से यह मैच नहीं खेल पाए थे, जिसकी वजह से मोइन अली को उनकी जगह मैदान पर उतरने का मौका मिला।
मोईन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मेरा काम रन गति पर लगाम कसना है जिससे कि वह दबाव बना सके और विकेट ले सके। मैं ऐसे व्यक्ति के साथ गेंदबाजी करने का आदी हूं जो मेरे से बेहतर है और जिसमें मेरे से अधिक विविधता है। मेरा काम जितना हो सके उतनी कसी हुई गेंदबाजी करना है और उम्मीद है कि इससे दबाव बनेगा और वह व्यक्ति विकेट ले सकेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि हम जानते हैं कि वरुण बेहतरीन गेंदबाजी कर रहा हैं और वह एक शानदार गेंदबाज है। पिछले दो-तीन सालों में उसमें बहुत सुधार हुआ है। ऐसे गेंदबाज के साथ गेंदबाजी करना अद्भुत है।’’
मोईन ने रॉयल्स के खिलाफ चार ओवर में 23 रन पर दो विकेट चटकाए जबकि उनके युवा स्पिन साथी चक्रवर्ती ने भी चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
नरेन बीमारी के कारण गुवाहाटी में मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे जिससे केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को मैच से कुछ घंटे पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर को प्लेइंग XI में शामिल करना पड़ा।
केकेआर के स्पिनरों के विपरीत रॉयल्स के स्पिनर महेश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा धीमे गेंदबाजों की मदद करने वाली पिच पर उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।
रॉयल्स के स्पिन गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले ने कहा, ‘‘हमारे पास हसरंगा और तीक्षणा जैसे स्पिनर हैं जो निश्चित रूप से विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। कई बार (मैच के दौरान) मुझे लगा कि उन्होंने शॉर्ट गेंदबाजी की जबकि अगर वह ऐसा नहीं करते तो स्पिनरों को निश्चित रूप से मदद मिलती।’’
तीक्षणा को कोई विकेट नहीं मिला और उन्होंने चार ओवर में 32 रन दिए जबकि हसरंगा ने रहाणे का विकेट लेते हुए तीन ओवर में 34 रन दिए।
बहुतुले ने कहा, ‘‘लेकिन फिर मुझे लगता है कि वे अभी-अभी आईपीएल में आए हैं इसलिए अब मुझे यकीन है कि आने वाले मुकाबलों में उनका प्रभाव पड़ेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे टीम के सभी स्पिनरों, सभी गेंदबाजों पर भरोसा है। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि यह एक युवा टीम है, बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिहाज से बहुत ही प्रभावशाली टीम। मुझे यकीन है कि वे आने वाले मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’
ये भी पढ़ें: RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स की Playing 11 से 2 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता? मैच विनर की एंट्री लगभग तय!