मैं 8वें पर भी खुश...जिगरा हो तो आर अश्विन जैसा, इस वजह से लिया था अचानक संन्यास; खुद ही खोला राज

मैं 8वें पर भी खुश...जिगरा हो तो आर अश्विन जैसा, इस वजह से लिया था अचानक संन्यास; खुद ही खोला राज

1 day ago | 5 Views

भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान अचानक संन्यास लेकर सभी को हैरत में डाल दिया था। उन्होंने 18 दिसंबर को गाबा में तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की। वह अगले ही दिन भारत लौट आए थे। 38 वर्षीय अश्विन ने अब अचानक लिए फैसले का राज खोला है। अश्विन भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 106 टेस्ट मैचों में 537 शिकार किए। वह टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक शिकार करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में फिलहाल सातवें पायदान पर हैं।

अश्विन ने रिटायरमेंट के बाद स्काई स्पोर्ट्स को इंटरव्यू दिया है। उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन और माइकल एथर्टन के संग बातचीत में कई सवालों के जवाब दिए। अश्विन ने कहा, ''हमेशा आपके अंदर एक सवाल रहता है। आप खुद से पूछते रहते हैं, 'क्या मैं यह फैसला सही तरीके से ले रहा हूं?' मेरे मामले में, यह थोड़ा अलग था। मुझे नहीं पता कि इसे कैसे सही तरीके से पेश किया जाए। मैं कभी भी ऐसा इंसान नहीं रहा जो चीजों को पकड़कर रखता हो। मैंने जीवन में कभी भी इनसिक्योर महसूस नहीं किया। मैं, इस बात पर यकीन नहीं करता कि जो आज मेरा है, वो कल भी मेरा ही होगा। शायद यही मेरे लिए इतने सालों में एलिवेटिंग फैक्टर रहा है।"

उन्होंने कहा, "मैं हमेशा चीजों को जितना हो सके उतना सहज तरीके से छोड़ना चाहता था क्योंकि मैं लोगों द्वारा मुझे सेलिब्रेट करने पर विश्वास नहीं करता। मुझे भारत में मिलने वाली अटेंशन भी कुछ खास पसंद नहीं। यह गेम ही है, जो हमेशा मुझसे आगे रहता है।" अश्विन ने कहा, "मैंने कई बार रिटायरमेंट पर विचार किया। मैंने सोचा कि जिस दिन मैं जागूंगा और महसूस करूंगा कि मेरे रचनात्मक पक्ष का कोई भविष्य या दिशा नहीं है, उसी दिन मैं छोड़ दूंगा। मुझे अचानक लगा कि रचनात्मक तौर पर तलाशने के लिए बहुत कुछ नहीं है।"

अश्विन से जब पूछा गया कि आप टेस्ट मैचों में सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, क्या आप संतुष्ट हैं? स्पिनर ने जवाब में कहा, ''मैं लंबे समय तक 7वें स्थान पर नहीं रहूंगा क्योंकि नाथन लियोन मुझे पीछे छोड़ देंगे और मैं 8वें स्थान पर भी खुश रहूंगा।'' बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर लियोन फिलहाल लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं। उनके खाते में 132 टेस्ट मैचों में 533 विकेट हैं। उन्हें अश्विन से आगे निकलने के लिए केवल पांच विकेट की दरकार है। टेस्ट में सबसे अधिक विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) ने चटकाए हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708) का नंबर है।

ये भी पढ़ें: क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेलेंगे कुलदीप यादव? 8 साल बाद आया चांस पर मंडरा रहा ये 'डर'

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# भारत     # ऑस्ट्रेलिया     # आर अश्विन    

trending

View More